समाहरणालय परिसर में हुई बैठक में लिपिकों ने लिया निर्णय
रांची में हुए आंदोलन की सफलता पर भी हुई चर्चा
गोड्डा : समाहणालय संवर्ग के लिपिकों की बैठक समाहरणालय परिसर में की गयी. इसकी अध्यक्षता संघर्ष मोरचा के मोजाहिदुल इस्लाम ने की. बैठक में जुटे लिपिकों ने बताया कि समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों की सेवा शर्त नियमावली तैयारकर विभागीय अनुमोदन किया गया है. इसके बाद भी मुख्यमंत्री उनकी फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे है. इसको लेकर कर्मचारियों में रोष है. बताया कि मांग को लेकर अनुसचिवीय कर्मचारी राज्य संघर्ष मोरचा के आह्वान पर रांची में आंदोलन किया गया था.
इस पर भी सरकार की नींद नहीं खुल रही है. बताया कि यदि इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों पर विचार नही करती है, तो 15 मार्च के बाद राज्य के अनुसचिवीय कर्मचारी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले जायेंगे. बताया कि 13 मार्च को इसको लेकर निर्णय भी लिया जायेगा.वहीं जुटे कर्मियों के बीच दो मार्च को रांची मे संपन्न आंदोलन के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. आंदोलन की सफलता पर भी प्रकाश डाला गया.
मौके पर कर्मचारी संजय कुमार, आलोक कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार चौधरी, फ्रांसिस मुर्मू, रामजीत मुर्मू, अविनाश कुमार, प्रवीर मिश्रा, शांति मुर्मू, मकबुल अहमद, सुनील टुडडु, प्रमोद कुमार, आरती झा, युगल मरांडी आदि थे.