17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. गेरूवा के चांदनी चौक के समीप हुई सड़क दुर्घटना

दो लोग घायल, एक गंभीर साइकिल सवार को बाइक सवार ने मारी ठोकर धक्का मारने के बाद बाइक असंतुलित होकर गिरी बोरियो : गेरूआ पंचायत अंतर्गत चांदनी चौक शिव मंदिर समेत बजाज पल्सर सहित नं डीआर 01 एजेड 6866 ने साइकिल सवार मुकेश कुमार पंडित को पीछे से से धक्का मार दिया. जिससे साइकिल पुरी […]

दो लोग घायल, एक गंभीर

साइकिल सवार को बाइक सवार ने मारी ठोकर
धक्का मारने के बाद बाइक असंतुलित होकर गिरी
बोरियो : गेरूआ पंचायत अंतर्गत चांदनी चौक शिव मंदिर समेत बजाज पल्सर सहित नं डीआर 01 एजेड 6866 ने साइकिल सवार मुकेश कुमार पंडित को पीछे से से धक्का मार दिया. जिससे साइकिल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और मुकेश कुमार पंडित को चोटे आयी है. वहीं धक्का मारने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर गिर गयी. जिससे बाइक पर बैठे लखीपुर गांव निवासी चंदन हेंब्रम जख्मी हो गया.
आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों काे इलाज के लिए बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कलवारी उरांव ने बताया कि मराठी सोरेन को काफी चोटे आयी है. अन्य दो युवक को आंशिक चोटे आयी है. प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार बाइक चालक काफी तेज रफ्तार से हरिणचरा मोड़ की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में माेटरसाइकिल चालक ने अपना संतुलन खो दिया और साइकिल सवार युवक को धक्का मार दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें