पटना : मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. पप्पू यादव ने दरभंगा में मीडिया से कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी भ्रष्ट अधिकारी और नेता को सरेआम पीट-पीट कर मार देता है तो वह उसे दस लाख रुपये का ईनाम देंगे. पप्पू यहीं पर नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई ऐसे अधिकारियों और नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन करके लाता है तो उसे वह पच्चीस हजार रुपये का इनाम देंगे. यादव ने कहा कि सरकार यदि भ्रष्टाचारी नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो गरीबों, दलितों और पिछड़ों के हाथों में हथियार की जरूरत है.
जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी पप्पू यादव ने पटना में शनिवार को लालू प्रसाद यादव को लेकर विवादास्पद बयान देते हुये कहा था कि बिहार को लूटने वाले नेताओं को जहर देना चाहिए और उसेफांसी पर लटका देना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को किसी भी आंदोलन से मतलब नहीं है वह सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं. रोहित वेमुला के बारे में बोलते बोलते पप्पू यादव भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं पर जमकर बोले. हालांकि इस बयान के आने के बाद बिहार के सियासी गुटों में चर्चा शुरू हो गयी है.