25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी रही, तो कांट्रैक्ट खत्म

केयू. कमेटी ने किया निरीक्षण, अभिकर्ता को दिया निर्देश को-ऑपरेटिव कॉलेज में जीर्णोद्धार कार्य व पीजी भवन का निरीक्षण किया गया जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय टीम ने शनिवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्रशासनिक भवन के जीर्णोद्धार व नवनिर्मित पीजी भवन का निरीक्षण किया. जीर्णोद्धार कार्य में शौचालय की मरम्मत, रंग-रोगन वगैरह […]

केयू. कमेटी ने किया निरीक्षण, अभिकर्ता को दिया निर्देश
को-ऑपरेटिव कॉलेज में जीर्णोद्धार कार्य व पीजी भवन का निरीक्षण किया गया
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय टीम ने शनिवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्रशासनिक भवन के जीर्णोद्धार व नवनिर्मित पीजी भवन का निरीक्षण किया.
जीर्णोद्धार कार्य में शौचालय की मरम्मत, रंग-रोगन वगैरह में गड़बड़ी पायी गयी. कमेटी ने अभिकर्ता को गड़बड़ियों को ठीक करने का निर्देश दिया. अभिकर्ता द्वारा आनाकानी किये जाने पर कमेटी ने कांट्रैक्ट खत्म करने की चेतावनी दी.
शौचालय की फर्श ठीक करने व दो कोट स्नोसेम का निर्देश : शौचालय के फर्श की ढलान, भवन में एक कोट स्नोसम किये जाने आदि पर कमेटी ने असंतोष जताया. साथ ही अभिकर्ता को गड़बड़ियों को ठीक करने का निर्देश दिया.
कांट्रैक्ट की त्रुटियों में होगा सुधार : वहीं कांट्रैक्ट देने में भी कुछ गतली पायी गयी, जिसमें दरवाजे की मोटाई व कुछ कार्य छूटने का बात प्रकाश में आयी. कमेटी के परामर्श से 14 मार्च को कॉलेज में बिल्डिंग कमेटी की बैठक होगी. बैठक में कांट्रैक्ट में पायी गयी त्रुटियों को दूर किया जायेगा.
पीजी भवन टाइल्स में दरार : कमेटी ने नवनिर्मित पीजी भवन के निरीक्षण में कुछ स्थानों पर लगी टाइल्स में दरार पाये जाने पर इसे ठीक करने का निर्देश दिया. भवन में अन्य कार्य को ठीक-ठाक पाया. अगले चार-पांच दिनों में कमेटी विश्वविद्यालय को रिपोर्ट सौंपेगी.
कमेटी में शामिल सदस्य : प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में एचआरडी के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार, विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ रवींद्र सिंह व अभियंता विद्या पांडेय शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें