Advertisement
नौजवानों को ठग रहे हैं राज ठाकरे
जमशेदपुर : राज ठाकरे की मनसे की नीति अलग है अौर वह बेरोजगारों को ठगने का काम कर रहे हैं. शिव सेना के रहते मुंबई-महाराष्ट्र में झारखंड-बिहार समेत हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों को किसी तरह का भय नहीं है अौर हिंदी भाषी क्षेत्र के लोग पूरे महाराष्ट्र में मिलजुल कर सम्मानपूर्वक रह रहे हैं. […]
जमशेदपुर : राज ठाकरे की मनसे की नीति अलग है अौर वह बेरोजगारों को ठगने का काम कर रहे हैं. शिव सेना के रहते मुंबई-महाराष्ट्र में झारखंड-बिहार समेत हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों को किसी तरह का भय नहीं है अौर हिंदी भाषी क्षेत्र के लोग पूरे महाराष्ट्र में मिलजुल कर सम्मानपूर्वक रह रहे हैं.
यह बातें शिव सेना के झारखंड-बिहार प्रभारी अौर महाराष्ट्र के मजदूर नेता सुनील चिटनिस ने साकची स्थित एक होटल में प्रभात खबर से बातचीत में कही. रविवार को बाराद्वारी मैदान में होने वाली सभा में शामिल होने आये श्री चिटनिस ने कहा कि बिहार-झारखंड से उनका पुराना लगाव रहा है अौर मजदूर नेता होने के नाते जॉर्ज फर्नांडिस, स्व एसएम जोशी के साथ 15 साल की उम्र से बिहार आ रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि बिहार-झारखंड में संगठन काफी बेहतर स्थिति में है. श्री चिटनिस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सराहना की.
शिव सेना की सभा -रैली आज
महानगर शिव सेना द्वारा रविवार की सुबह 10 बजे पारडीह काली मंदिर से रैली निकाली जायेगी. रैली पारडीह चौक, मानगो चौक, साकची शीतला मंदिर, साकची गोलचक्कर, स्ट्रेट माइल रोड होते हुए बाराद्वारी पहुंचेगी. बाराद्वारी में सभा का आयोजन किया जायेगा. सभा को बिहार-झारखंड प्रभारी सुनील चिटनिस, बिहार राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा, उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख संजय पांडेय समेत अन्य संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement