13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवि ई चिचरौन से गायब छात्र शाहकुंड में मिले

छात्र परिजन के साथ पहुंचे थाना, सुनायी आपबीती शाहकुंड के एक बगीचे में दो युवकों ने दिन भर रखा, रात में दूसरी जगह ले जाने की थी योजना अकबरनगर : अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय इंगलिश चिचरौन से गुरुवार को लापता हुए दो छात्र सचिन व जैकी को परिजनों ने शनिवार की सुबह शाहकुंड […]

छात्र परिजन के साथ पहुंचे थाना, सुनायी आपबीती

शाहकुंड के एक बगीचे में दो युवकों ने दिन भर रखा, रात में दूसरी जगह ले जाने की थी योजना
अकबरनगर : अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय इंगलिश चिचरौन से गुरुवार को लापता हुए दो छात्र सचिन व जैकी को परिजनों ने शनिवार की सुबह शाहकुंड बाजार से खोज निाला. दोनों छात्रों को लेकर परिजन थाना पहुंचे. दोनों ने परिजनों व पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. पुलिस ने उनके बयान के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही उनका अगवा करने वाले युवक की भी पहचान करने में पुलिस जुट गयी है.
छात्रों की बरामदगी से परिजनों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.
दो किमी पैदल ले जाने के बाद, बाइक से ले गया शाहकुंड : दोनों छात्रों ने बताया कि वे गुरुवार को सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचे थे. स्कूल में माध्याह्न भोजन करने के बाद बिस्कुट के लिए सड़क किनारे दुकान पर गये. इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उन्हें बहला-फुसला कर बाइक पर बैठा लिया. अकबरनगर पहुंच कर उन्हें बाइक से उतार दिया. पहले से वहां मौजूद दूसरे युवक ने उन्हें टेंपो पर बैठाया और शाहकुंड की ओर ले गये. कुछ दूर जाने के बाद टेंपो से भी उतार दिया गया. फिर दो किमी पैदल चल कर बड़े पुल तक ले गये.
सचिन ने बताया कि जब वे दोनों घर जाने की जिद करने लगे तो उनको कुछ खिला दिया गया. इसके बाद उन्हें कोई होश नहीं. गुरुवार की रात उन्हें कहां रखा गया, कुछ भी पता नहीं है. होश आने पर वे एक बगीचे में थे. शुक्रवार की देर रात उन्हें शाहकुंड बाजार लाया गया, जहां से उसे कहीं ले जाने की योजना थी.
छात्रों के पिता अशोक दास व बबलू दास ने बताया कि खोजबीन के लिए शाहकुंड पहुंचे तो रात करीब 11 बजे बाजार के पीपल के पेड़ के पास एक चबूतरा पर दोनों बैठे मिले. दोनों छात्र अपने पिता व परिजनाें को देख कर रोने लगे. दोनों ने बताया कि उनके आसपास में कुछ लोग थे, जो आपलोगों को देख कर भाग गये.
इसके बाद परिजन शनिवार की सुबह उन्हें लेकर घर पहुंचे. फिर थाना पहुंच कर पुलिस को बच्चे मिल जाने की जानकारी दी.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह ने कहा प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बच्चे भटक कर चले गये होंगे. किंतु लापता बच्चे के बयान पर भी गंभीरता पूर्वक छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें