सीतामढ़ी : संतोष झा गिरोह के पांच शार्प शूटरों को शनिवार को दरभंगा लाया गया. यहां लहेरियासराय थाने में पुलिस ने उनसे कड़ी पूछताछ की. इस दौरान विकास, अभिषेक, निकेश, पिंटू व करण ने कई सफेदपोशों के नाम का खुलासा किया है. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
इधर पांचों शूटरों से जानकारी लेने के बाद पुलिस उनके नाम से संचालित बैंक खातों को सील करने लगी है. अब तक कई बैंकों में करीब 12 लाख रुपये की निकासी पर रोक लगायी है. सूत्रों पर भरोसा करें तो पांचों ने शिवहर व दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बताया है, दो दिसंबर को शिवहर में बिजली कंपनी के सुपरवाइजर राजेंद्र प्रसाद को मुकेश पाठक
संतोष झा के
व निकेश दूबे ने एके-47 से छलनी किया था. इसी तरह दरभंगा में विकास झा उर्फ कालिया व करण झा ने दोनों इंजीनियरों पर गोलियों की बरसात की थी. अन्य लोग दूसरे प्रकार से सहयोग दे रहे थे.
इधर, पांचों शूटरों से मिले सुराग के बाद पुलिस की स्पेशल टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए बिहार, असाम, झारखंड व नेपाल में छापेमारी कर रही है. हालांकि पाचों की गिरफ्तारी से पुलिस पूरी तरह उत्साहित है.
माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद संगठन को एक बार फिर से उठने में लंबा वक्त लगेगा. यही कारण है कि आइजी व डीआइजी स्तर के कई अधिकारी गिरोह का पूरी तरह सफाया करने के लिए विशेष टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों के साथ विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.