नयी दिल्ली : जेएनयू के बाद अब इलाहाबाद यूनिर्विसटी का मामला गरमाता जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के दाखिले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ऋचा छात्रसंघ की पहली महिला अध्यक्ष हैं. उनपर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उनका दाखिला विश्वविद्यालय में गलत तरीके से हुआ है.
वह विश्वविद्यालय में शोध कर रही हैं. एबीवीपी ऋचा के दाखिले का विरोध कर रहा है. एबीवीपी के रजनीश का कहना है कि ऋचा को गलत तरीके से नामांकन दिया गया. जिस कोटे से उन्हें नामांकन मिला है वह आरक्षित सीट था. अभ्यर्थी नहीं मिलने पर ही यह सीट खाली रहनी चाहिए थी, लेकिन उस कोटे को सामान्य कोटे का मानकर ऋचा को दाखिला दिया गया, जो कि गलत है.