कमाल आर खान उर्फ केआरके अपने विवादित ट्विटस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिनों पहले वे अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भिड़ते नजर आये थे. वहीं अब उन्होंने ‘देशद्रोह’ के आरोप में जेल से छूटे जेएनयू के छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर कई सारे ट्विटस कर डाले हैं.
दरअसल जेल से छूटने बाद कन्हैया ने जेएनयू कैंपस में एक लंबा भाषण दिया था, जिसे सुनने के बाद केआरके उनके फैन हो गये हैं और उन्होंने ट्वीट कर इनाम के तौर कन्हैया को दो लाख रुपये देने का ऐलान भी कर दिया है. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि कोई उन्हें कह दें कि वो दिल्ली आकर उनके ऑफिस से रकम लें ले.
I announce ₹2lakh gift for super hit speech of #KanhaiyaKumar so pls someone asks him to collect it from my Delhi Office.
— KRK (@kamaalrkhan) March 4, 2016
Can someone write script on #JNU so I can make #deshdrohi2 n play the character of #KanhaiyaKumar? He said- Abhi Modi Ji 3Yrs Aur Jhelna hai
— KRK (@kamaalrkhan) March 4, 2016
केआरके ने एक और ट्वीट में यह भी लिखा है कि अगर कोई उन्हें जेएनयू के पूरे मामले की स्क्रिप्ट लिखकर दे तो वे ‘देशद्रोही-2′ नामक फिल्म बना सकते हैं और इस फिल्म में लीड भूमिका कन्हैया निभा सकते हैं. उन्होंने एक और ट्वीट में यह भी लिखा है कि,’ मैंने कन्हैया को दो लाख रुपये क्या दिया सारे भिखारियों की लाइन लग गई जैसे मैंने कोई चैरिटी खोल रखी है.’
Modi Ji Hardik Patel ke peeche, Kanhaiya Kumar Modi Ji ke peeche n #RSS Kanhaiya Ke peeche. TOO MUCH FUN.
— KRK (@kamaalrkhan) March 4, 2016
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/706008281039376384
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर भी ट्वीट किये है. ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी केआरके ऋषि कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक कई फिल्मी सितारों के गुस्से को शिकार हो चुके हैं.