Advertisement
हादसे में पूर्व मुखिया की मौत
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की मुराल पंचायत के पूर्व मुखिया सह झाविमो नेता समीर दास के पिता नित्यानंद दास (65) की शुक्रवार शाम पांच बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो लगयी. श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित नयाग्राम के पास एनएच 33 पर दो हाइवा और एक ट्रेलर (आरजे 09- जीए- 9884) में भिड़ंत से नित्यानंद दास […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की मुराल पंचायत के पूर्व मुखिया सह झाविमो नेता समीर दास के पिता नित्यानंद दास (65) की शुक्रवार शाम पांच बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो लगयी. श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित नयाग्राम के पास एनएच 33 पर दो हाइवा और एक ट्रेलर (आरजे 09- जीए- 9884) में भिड़ंत से नित्यानंद दास घायल हो गये. उन्हें बहरागोड़ा सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर को बहरागोड़ा पुलिस ने झरिया मोड़ के पास जब्त कर चालक अमरजीत गौड़ को गिरफ्तार कर लिया. इधर, घटना की सूचना पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी, झाविमो नेता समीर महंती समेत विभिन्न दलों के नेताओं की सीएचसी में भीड़ लग गयी. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी.
ऐसे हुई घटना: नित्यानंद दास किसी काम से नयाग्राम गये थे. वे एनएच 33 के किनारे खड़े थे. तभी बहरागोड़ा की ओर तेज रफ्तार से जा रहा एक ट्रेलर बस को ओवर टेक करने के लिए एनएच से नीचे उतर गया और उन्हें धक्का मार दिया. नित्यानंद दास के सिर में गंभीर चोट पहुंची और उन्होंने दम तोड़ दिया.
विभाग की लापरवाही से हो रही है दुर्घटना
विधायक कुणाल षाड़ंगी सीएचसी पहुंचे और घटना पर शोक जताया. विधायक ने कहा कि ऐसी घटना एनएच की मरम्मत करने वाले संवेदक और संबंधित विभाग की लापरवाही से हो रही है. मरम्मत के बाद एनएच ऊंचा हो गया है. संवेदक द्वारा फ्लैंक नहीं बनाया गया है. ऐसे में वाहन एनएच से उतर जा रहे हैं. उन्होंने इस मसले पर विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की और फ्लैंक दुरुस्त करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement