Advertisement
आज चाईबासा पहुंचेगा पार्थिव शरीर
चाईबासा : चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टोल्गोसाई निवासी सीआरपीएफ कमांडो लक्ष्मण सिंह पूर्ति का पार्थिव शरीर शनिवार को चाईबासा पहुंचेगा. पश्चिमी सिंहभूम के प्रभारी एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि शहीद जवान के पार्थिव शरीर को शनिवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर से चाईबासा लाया जायेगा. श्री महथा ने बताया कि पूरे सैन्य […]
चाईबासा : चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टोल्गोसाई निवासी सीआरपीएफ कमांडो लक्ष्मण सिंह पूर्ति का पार्थिव शरीर शनिवार को चाईबासा पहुंचेगा. पश्चिमी सिंहभूम के प्रभारी एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि शहीद जवान के पार्थिव शरीर को शनिवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर से चाईबासा लाया जायेगा.
श्री महथा ने बताया कि पूरे सैन्य सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान को अंतिम विदाई दी जायेगी. हमें लक्ष्मण सिंह पूर्ति की शहादत पर गर्व है. लक्ष्मण की दो बेटी और एक बेटा हैं. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण की पत्नी संजना पूर्ति को अभी उसके पति की शहादत की जानकारी नहीं दी गयी है. सुबह उसके घर जाकर हम इसकी अधिकृत जानकारी देंगे और परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधायेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement