Advertisement
छात्रों ने धनबाद-पटना इंटरसिटी में की तोड़फोड़
बड़हिया : शुक्रवार की अपराह्न इंटर की परीक्षा देकर लौटने के दौरान अप धनबाद-पटना इंटरसिटी में छात्रों ने उत्पात मचाया व एसी बोगी के शीशे तोड़ डाले. ट्रेन में वैक्यूम करने पर वहां पहुंची स्कॉट पार्टी व छात्रों में तीखी झड़प व मारपीट हो गयी. इसके बाद बड़हिया स्टेशन पर गाड़ी रुकने के बाद स्कॉट […]
बड़हिया : शुक्रवार की अपराह्न इंटर की परीक्षा देकर लौटने के दौरान अप धनबाद-पटना इंटरसिटी में छात्रों ने उत्पात मचाया व एसी बोगी के शीशे तोड़ डाले. ट्रेन में वैक्यूम करने पर वहां पहुंची स्कॉट पार्टी व छात्रों में तीखी झड़प व मारपीट हो गयी. इसके बाद बड़हिया स्टेशन पर गाड़ी रुकने के बाद स्कॉट पार्टी व उपद्रवियों के बीच जम कर मारपीट हुई.
बचने को पुलिसकर्मियों ने कर लिया था डिब्बे में बंद : छात्र लखीसराय व बड़हिया स्टेशन के बीच मनकठ्ठा, ज्वास, डुमरी, गंगासराय हॉल्ट समेत कई जगह वैक्यूम कर ट्रेन का परिचालन लगातार बाधित कर रहे थे. बाद में बड़हिया में पुलिस दल ने पीछे हटते हुए धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक वातानुकूलित डिब्बे में सवार होकर गेट बंद कर लिया. उपद्रवी तत्वों ने एसी बोगी के सभी शीशे तोड़ डाले.
साथ ही दूसरे एसी बोगी को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. बड़हिया जीआरपी व आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान उपद्रव को रोकने का प्रयास करते रहे. मगर उन्हें सफलता नहीं मिली.
इसके बाद सभी उपद्रवी फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर दानापुर रेल मंडल के एसआइबी राकेश कुमार, किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर उमाकांत व बड़हिया थानाध्यक्ष विश्व रंजन सिंह बड़हिया स्टेशन पर पहंचे व घटना की समीक्षा की. स्थानीय प्रबुद्ध लोगों से संपर्क करके उपद्रवियों के खिलाफ मुहिम चलाने पर बल दिया. प्रबुद्धजनों ने कहा कि इस घटना से बड़हिया की छवि पर दाग लगा है.
स्थानीय लोगों ने सहयोग का भरोसा दिलाया है. इस उपद्रव के कारण पटना-धनबाद एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों बाधित रही. बड़हिया जीआरपी में अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement