कामयाबी. एटीएम लूटकांड में अंतरजिला गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन
नकद रुपये, चेक, बैंक खाता, जमीन के कागजात जब्त
मुखिया के भाई समेत दो लुटेरों को िगरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. अंतरजिला गिरोह के पकड़े गये अपराधियों के पास से 12 हजार नकद, 6 हजार रुपये का चेक, दो मोबाइल, तीन वोटर कार्ड, एक बैंक खाता, लाइफ इंश्योरेंस और जमीन के कागजात जब्त किये गये हैं.
जहानाबाद : पुलिस प्रशासन ने जिले के विभिन्न थानाें और ओपी क्षेत्र से दो एटीएम तोड़ कर 21 लाख रुपये लूटने व तीन एटीएम में चोरी का असफल प्रयास करने के मामलों का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में गिरोह का मुखिया समेत दो लुटेरों को करने में पुलिस को सफलता मिली है. अंतरजिला गिरोह के पकड़े गये अपराधियों के पास से 12 हजार नकद, 6 हजार रुपये का चेक, दो मोबाइल, तीन वोटर कार्ड, एक बैंक खाता, लाइफ इंश्योरेंस और जमीन के कागजात जब्त किये गये हैं.
साथ ही हाटी (भेलावर) स्थित एसबीआइ की एटीएम को उखाड़ कर 11 लाख 56 हजार रुपयों से भरे कैश बॉक्स लेकर भागने में इस्तेमाल की गयी बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार लुटेरों में गिरोह का मुखिया रामाश्रय केवट का संबंध नक्सली संगठन से रहा है. वह हुलासगंज थाने के मलहचक गांव का रहनेवाला है. दूसरे लुटेरे का नाम राजेश कुमार है.
वह वाणवर पर्यटन थाने के औदान बिगहा गांव का निवासी और जमनगंज (मखदुमपुर) पंचायत के मुखिया शिवपूजन यादव का सगा भाई है.
शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसपी आदित्य कुमार ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरगना रामाश्रय केवट कुख्यात अपराधी है, जो अपने गिरोह के सदस्यों के साथ जहानाबाद के अलावा नालंदा और गया जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल किया है और पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इसी के आधार पर फरार लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रियता बढ़ा दी है.
लूट के पैसे से खरीदी थी जमीन:
हाटी स्थित एसबीआइ के एटीएम से लूटे गये 11 लाख 56 हजार रुपयों का अपराधियों ने आपस में बंदरवाट कर लिया था. अपने हिस्से के पैसे से सरगना रामाश्रय केवट ने हुलासगंज मठ के समीप 50 हजार रुपये में आधा कट्ठा जमीन खरीदी थी. एसपी ने बताया कि जमीन के कागजात जब्त किये गए हैं. दिसंबर महीने में जमीन की खरीदारी की गयी थी. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने छापेमारी के दौरान सबसे पहले सरगना रामाश्रय केवट को गिरफ्तार किया.
नगमा गांव के समीप रुपयों का किया गया था बंटवारा: पकड़े गये लुटेरों ने पुलिस को बताया कि 8 फरवरी 2016 को हाटी से एटीएम का कैश बॉक्स उखाड़ कर वे लोग नगमा (घोसी) गांव के बधार में गए और बॉक्स तोड़कर 11 लाख 56 हजार रुपये निकाले थे रामाश्रय ने बॉक्स तोड़ा था.रुपयों का बंटवारा करने के बाद कैश बॉक्स को उदेरा स्थान के समीप जलाशय में फेंक दिया था.
लुटेरों के बीच हो गया था विवाद:
पुलिस ने तकनीकी सहयोग से इस गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. लेकिन इसके पीछे लुटेरों के बीच विवाद हो जाना भी कामयाबी में सहायक साबित हुआ है. पुलिस के अनुसार पैसे के विवाद में लुटेरों के बीच ठन गयी थी. उस गिरोह के द्वारा भी पुलिस को गुप्त सूचना मिली और अंतरजिला गिरोह के सदस्यों की पूरी फेहरिस्त पुलिस को मिल गयी.
कार्रवाई में फिलहाल दो पकड़े गये हैं. छह की तलाश जारी है. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पाया था कि हाटी एसबीआइ एटीएम लूटने के बाद घटना में शामिल सभी आठ लुटेरों के मोबाइल फोन बंद थे.
लूट के पैसे से खरीदी थी जमीन
हाटी स्थित एसबीआइ के एटीएम से लूटे गये 11 लाख 56 हजार रुपयों का अपराधियों ने आपस में बंदरवाट कर लिया था. अपने हिस्से के पैसे से सरगना रामाश्रय केवट ने हुलासगंज मठ के समीप 50 हजार रुपये में आधा कट्ठा जमीन खरीदी थी. एसपी ने बताया कि जमीन के कागजात जब्त किये गए हैं.
दिसंबर महीने में जमीन की खरीदारी की गयी थी. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने छापेमारी के दौरान सबसे पहले सरगना रामाश्रय केवट को गिरफ्तार किया.
एसडीपीओ के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस थी शामिल
एटीएम लूट और चोरी का प्रयास करने के पांच मामलों का उद्भेदन करने के लिए एसपी ने एसडीपीओ असफाक अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. जिसमें काको थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, भेलावर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, हुलासगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और टेहटा ओपी प्रभारी ज्योति बसु को शामिल किया गया था. इन अफसरों ने एसपी के निर्देशन और तकनीकी सहयोग के द्वारा गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की.
एसपी ने बताया कि कई दिनों से लूटेरा गिरोह जिले में सक्रिय था. कुल 11 लोगों का समूह है. जिसमें अब तक पांच पकड़े गये हैं. छह को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी हो रही है. उसमें अंतरजिला गिरोह का एक और सरगना शामिल है.
8 अपराधियों ने लूटा था हाटी स्थित एसबीआइ का एटीएम
भेलावर ओपी के हाटी गांव स्थित एसबीआइ के एटीएम लूटने में 8 अपराधी शामिल थे. पिछले 8 फरवरी को लूटेरों ने बोलेरो गाड़ी से खींचकर एटीएम उखाड़ लिया था और 11 लाख 56 हजार रुपये से भरा कैश बॉक्स ले भागे थे.
इसके पूर्व 15 नवंबर 2015 को टेहटा स्थित इंडिया वन एटीएम मशीन को तोड़कर 9 लाख 50 हजार रुपये लूटे गए थे. इसके अलावा कड़ौना ओपी के कनौदी में पीएनबी, बराबर थाना के विष्णुगंज में इंडिया वन और मखदुमपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी का प्रयास इसी गिरोह के द्वारा किया गया था.