Advertisement
ठेकेदार से 2.21 लाख की लूट
जहानाबाद : थाना क्षेत्र के इरकी मोहल्ले के समीप एनएच 83 पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार लूटेरों ने संवेदक संजय यादव से 2 लाख 21 हजार रुपये लूट लिये. ठेकेदार मंशा बिगहा गांव के निवासी हैं . घटना के वक्त ही ठेकेदार और आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों लूटेरे पकड़े गये और […]
जहानाबाद : थाना क्षेत्र के इरकी मोहल्ले के समीप एनएच 83 पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार लूटेरों ने संवेदक संजय यादव से 2 लाख 21 हजार रुपये लूट लिये. ठेकेदार मंशा बिगहा गांव के निवासी हैं .
घटना के वक्त ही ठेकेदार और आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों लूटेरे पकड़े गये और उनके पास से रुपये भी बरामद कर लिया गया . गिरफ्तार अपराधियों को नगर थाने के हवाले कर दिया गया है. लूट में प्रयुक्त बीआर 01 सीजी- 2219 नंबर की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. ठेकेदार के द्वारा देर रात नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही थी.
घटना के संबंध में ठेकेदार ने बताया कि वो जहानाबाद स्थित बैंक से रुपये निकालकर अपनी बाइक से अपने घर मंशा बिगहा जा रहे थे. जब वे इरकी के समीप पहुंचे तो उसी वक्त एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लूटेरे पीछा करते हुए उन्हें रोका और रुपयों से भरा थैला छीन कर भागा. ठेकेदार ने तुरंत प्रतिरोध जताया और हल्ला किया. जनसहयोग से ठेकेदार ने रेलवे लाइन से पुरब भाग रहे दोनों लूटेरों को धर दबोचा और लूटे गये रुपये जब्त कर अपने हवाले कर लिया.
लोगों की भीड़ ने दोनों अपराधियों को पकड़ कर पिटाई कर दी और इसकी सूचना नगर थाने को दी. इस मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि दोनों अपराधी अपना सही नाम और पता नहीं बता रहे हैं. कभी मसौढ़ी तो कभी मानपुर का निवासी बताता है. अपना नाम भी सही नहीं बता रहा है. दोनों लूटेरों को नगर थाने में रखा गया है,पुछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement