Advertisement
दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू
पंचायत चुनाव. अब चार प्रखंडों में बढ़ी चुनावी सरगरमी बिहारशरीफ,गिरियक के साथ ही अस्थावां व सरमेरा में भी नामांकन कार्य शुरू हो गया है. इन प्रखंडों में नामांकन के लिए मानों तांता लग गया है. नामांकन के दूसरे दिन 184 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं एनआर कटाने के लिए होड़ मची है. […]
पंचायत चुनाव. अब चार प्रखंडों में बढ़ी चुनावी सरगरमी
बिहारशरीफ,गिरियक के साथ ही अस्थावां व सरमेरा में भी नामांकन कार्य शुरू हो गया है. इन प्रखंडों में नामांकन के लिए मानों तांता लग गया है. नामांकन के दूसरे दिन 184 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं एनआर कटाने के लिए होड़ मची है. बिहारशरीफ में 102 जबकि गिरियक में 82 लोगों ने नामांकन किया.
अस्थावां, सरमेरा, बिहारशरीफ और गिरियक में नामांकन तेज
बिहारशरीफ : शुक्रवार से दूसरे चरण की चुनावी प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. अब जिले के चार प्रखंडों में नामांकन कार्य शुरू हो गया है. बिहारशरीफ,गिरियक के साथ ही अस्थावां व सरमेरा में भी नामांकन कार्य शुरू हो गया है. इन प्रखंडों में नामांकन के लिए मानों तांता लग गया है. नामांकन के दूसरे दिन 184 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं एनआर कटाने के लिए होड़ मची है. बिहारशरीफ में 102 जबकि गिरियक में 82 लोगों ने नामांकन किया.
इसी प्रकार जिला परिषद के लिए दो लोगों ने नामांकन किया जिसमें धनजंय कुमार व अनीता देवी शामिल है. धनजंय कुमार ने बिहारशरीफ दक्षिणी से नामांकन किया है. प्रखंड कैपस से लेकर सड़क भी भीेड़ से पटी रही. जिला परिषद के लिए बिहारशरीफ एसडीओ के यहां नामांकन होनेे के कारण इस कैंपस में भी चुनावी सरगरमी बढ़ी रहीं. आस-पास नेताओं व उसके समर्थक की अपरा तफरी मची रही.
नामांकन कार्य का डीएम ने लिया जायजा:
डीएम त्याग राजन बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन कार्य का जायजा लिये. नामांकन कार्य की व्यवस्था पर संतोष प्रकट किये. उन्होंने दूसरे प्रखंड के बीडीओ को यहां की व्यवस्था का अवलोकन कर इसी प्रकार की व्यवस्था करने की सलाह दी.
पहले चरण की प्रक्रिया एक नजर में:सूचना का प्रकाशन की तिथि: 02 मार्च नामांकन दर्ज कराने की अंतिम तिथि 09 मार्च
नाम वापसी की जांच तिथि 12 मार्च
नामांकन पत्र वापसी का समय 15 मार्च तक
चुनाव चिहों का आवंटन 15 मार्च
मतदान की तिथि 24 अप्रैल
नामांकन का समय 11 से चार बजे तक
चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी:
खर्च की सीमा पद
मुखिया 40 हजार
जिला परिषद सदस्य एक लाख
पंचायत समिति सदस्य 30 हजार
सरपंच 20 हजार
82 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा
गिरियक. त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर प्रथम चरण में होने वाली चुनाव के लिए दूसरे दिन शुक्रवार चार मार्च को कुल 82 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसमें मुखिया पद से 12 जिसमें सात महिला व पांच पुरुष, सरपंच के लिए कुल सात, जिसमें पांच महिला व दो पुरुष.
पंचायत समिति पद के लिए कुल आठ लोगों ने पर्चा दाखिल किया. इस पद के लिए चार महिला और चार पुरुष ने नामांकन किया. वहीं पंच सदस्य के पांच महिला व छह पुरुष एवं वार्ड सदस्य में कुल 44 लोगों ने नामांकन किया है. जिसमें 29 महिला व 15 पुरुश ने पर्चा दाखिल किया है.
द्वितीय चरण का नामांकन पांच मार्च से: अस्थावां. स्थानीय प्रखंड में द्वितीय चरण में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की पूरी तैयारी कर ली गयी. पांच मार्च से 11 मार्च तक नामांकन होगी.
इसके लिए पांच काउंटर बनाये गये हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि अब तक 197 मुखिया प्रत्याशी ने एनआरआई कटवाया है. सरपंच के 64, पंचायत समिति 119, वार्ड सदस्य 326,पंच सदस्य के लिए 86 लोगों ने एनआरआई कटवाया है. मुखिया पद सहित अन्य पदों पर नामांकन कार्य शुरू हो गया है. सभी पदों पर नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था हैं.
नामांकन के दौरान पुलिस बल तैनात रहेंगे.वहीं जुलूस सौ मीटर दूर रहने का निर्देश दिया गया है. मुखिया पद के लिए नामांकन काउंटर पर बीडीओ मुकेश कुमार, सरपंच पद के काउंटर पर सांख्यिकी पदाधिकारी नरेंद्र शर्मा, समिति सदस्य के काउंटर पर बीसीओ शैलेश कुमार,वार्ड के काउंटर पर जीपीएस राजीव कुमार,पंच पद के काउंटर पर प्रमोद कुमार तैनात रहेंगे.
दूसरे चरण की प्रक्रिया एक नजर में:
सूचना प्रकाशन की तिथि 04 मार्च
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम दिन 11 मार्च
संवीक्षा की अंतिम तिथि 14 मार्च
नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मार्च
चुनाव चिन्ह का आवंटन 17 मार्च
मतदान की तिथि 28 अप्रैल
नामांकन का समय 11 से चार बजे
आज का नामांकन बिहारशरीफ प्रखंड में
मुखिया 27
पंचायत समिति 15
सरपंच 14
वार्ड सदस्य 38
पंच 08
गिरियक प्रखंड में
मुखिया 12
सरपंच 07
पंचायत समिति 08
वार्ड सदस्य 44
पंच 11
नामांकन शुल्क (रुपये )
मुखिया/सरपंच पंचायत समिति -1000
एससी व महिला 500
जिला परिषद सदस्य सामान्य 2000
एससी व महिला 1000
पंच व वार्ड सदस्य 250
एससी व महिला 125
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement