मीरपुर : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर मार्टिन क्रो के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपने अन्य साथियों की तरह ही ‘बेहतरीन इंसान’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो मैंने मार्टिन क्रो को खेलते हुए ज्यादा नहीं देखा है क्योंकि मेरी मैच देखने में बहुत दिलचस्पी नहीं थी.
लेकिन मैंने उनके बारे में काफी सुना था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाडियों के मामले में जैसा 99 प्रतिशत होता है, वे बेहतरीन इंसान होते हैं.” धौनी ने कहा, ‘‘मुझे न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने का मौका मिला. यह क्रिकेट के लिए दुखद दिन है लेकिन इसके साथ ही व्यक्ति को सम्मान देना भी महत्वपूर्ण है और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह उनके परिवार को मजबूती प्रदान करे. यह क्रिकेट के लिए दुख भरा दिन है. ” क्रो का कल कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था.