19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंक पत्र में विषय बदल गया, परेशानी

दुमका : सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की गड़बड़ियों का खामियाजा अब भी छात्र भुगत रहे हैं. इस बार जो मामला सामने आया है, वह बीएड के छात्रों का. गोड्डा कॉलेज से गुरुवार को बीएड के दर्जनों छात्र लगभग 80 किमी का सफर तय कर दिग्घी पहुंचे. सत्र 2014-15 के इन छात्रों की […]

दुमका : सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की गड़बड़ियों का खामियाजा अब भी छात्र भुगत रहे हैं. इस बार जो मामला सामने आया है, वह बीएड के छात्रों का. गोड्डा कॉलेज से गुरुवार को बीएड के दर्जनों छात्र लगभग 80 किमी का सफर तय कर दिग्घी पहुंचे.

सत्र 2014-15 के इन छात्रों की शिकायत थी कि उन्होंने सीसीएम-1 एवं 2 पत्र के रूप में जिस विषय की पढ़ाई की और परीक्षा दी. परीक्षा परिणाम में उसकी जगह पर दूसरे विषय को दर्ज कर दिया गया है. अंकपत्र भी जो प्राप्त हुआ है, उसमें बदले हुए विषय को दर्शाया गया है. इन छात्रों ने इस प्रसंग में कुलपति डाॅ कमर अहसन, नोडल पदाधिकारी डॉ अवध प्रसाद तथा सहायक कुलसचिव परीक्षा राजकुमार झा से मुलाकात की तथा अपनी परेशानी रखी.

”इससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. दरअसल छात्रों को दो विषय चयनित करने थे. इसे कोई पहला-दूसरा पत्र नहीं बताया गया है. गोड्डा के छात्रों को भ्रम हुआ है. हजारीबाग विवि में भी ऐसा ही है. भविष्य में भी कोई दिक्कत नहीं होने वाली है.”

डॉ संजय कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें