कजरा : बुधवार की रात बरियारपुर में नक्सलियों ने गोली मार कर प्रखंड के मुस्तफापुर निवासी गौतम तांती की हत्या कर दी. गौतम कजरा के श्री किशुन पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार सिंह की हत्या को लेकर दर्ज कजरा थाना कांड संख्या 59/14 में आरोपी था. गौतम को श्री किशुन पंचायत स्थित पहाड़ी पर बनी एक झोपड़ी से आर्म्स व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
इसको लेकर कजरा थाना कांड संख्या 61/14 दर्ज किया गया था. उक्त जानकारी अभियान एएसपी रजनीश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मामूली पैसे के लालच में किसी की भी हत्या कर देना गौतम का पेशा बन गया था. वह पुलिस के लिए सिर दर्द था. वहीं गौतम जमानत पर जेल से छूटने के बाद पुलिस की नजर में पटना चला गया था. वहीं पीरी बाजार थाने के कोड़ासी में उसका एक स्थानीय महिला से अवैध संबंध बताया जाता है.
वहीं अभियान एएसपी ने बताया कि गौतम की हत्या एसएलआर रायफल से की गयी है. घटना स्थल पर मिले खोखे से उक्त बात स्पष्ट होती है. विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगी. मौके पर पीरी बाजार थानाध्यक्ष के अलावे सहायक थानाध्यक्ष रविकांत कुमार आदि उपस्थित थे.