Advertisement
बाल संरक्षण समिति करेगी बचपन को सुरक्षित
समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा ने प्रखंड, पंचायत और वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति की मार्ग निर्देशिका का लोकार्पण किया पटना : बाल संरक्षण समिति हर बच्चे को सुरक्षा देगी. बालश्रम उन्मूलन से लेकर बाल संरक्षण के हर स्तर पर काम होगा, ताकि राज्य का कोई बच्चा असुरक्षित न रहे. सभी बच्चे को […]
समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा ने प्रखंड, पंचायत और वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति की मार्ग निर्देशिका का लोकार्पण किया
पटना : बाल संरक्षण समिति हर बच्चे को सुरक्षा देगी. बालश्रम उन्मूलन से लेकर बाल संरक्षण के हर स्तर पर काम होगा, ताकि राज्य का कोई बच्चा असुरक्षित न रहे. सभी बच्चे को सुरक्षित बचपन के साथ बचपन से जुड़ा हर अधिकार प्राप्त होगा. उक्त बातें समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा ने कहीं. वे गुरुवार को होटल पनास में आयोजित वर्कशॉप को संबोधित कर रही थीं.
कार्यक्रम का आयोजन बाल संरक्षण योजना एवं समाज कल्याण निदेशालय द्वारा किया गया था. इस मौके पर बाल संरक्षण समिति की मार्ग निर्देशिका का लोकार्पण मंत्री द्वारा किया गया. वर्कशाॅप में स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ राज्य स्तरीय कई संगठन शामिल हुए. बाल संरक्षण को लेकर समाज कल्याण विभाग के निदेशक इमामुद्दीन अहमद ने कहा कि बाल संरक्षण समितियों के गठन के मुद्दे को अब हमें समुदाय में ले जाने की जरूरत है. बालश्रम, अशिक्षा, पलायन, बाल शोषण आदि तभी रोका जा सकता है.
समाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव वंदना किन्नी ने कहा कि बाल संरक्षण के लिए तमाम उपाय करने की आवश्यकता है. हर स्तर पर लोगों को जोड़ना होगा, तभी बाल संरक्षण सफल हो पायेगा. यूनिसेफ के बिहार चैप्टर के चीफ यामी मजूमदार ने कहा कि बाल संरक्षण से संंबंधित राज्य सरकार की आेर से जो भी कार्यक्रम होगा, उसमें यूनिसेफ मदद करेगा. राज्य बालश्रम आयोग के सदस्य मुख्तार उल हक ने कहा कि बाल संरक्षण के मुद्दे पर सभी विभागों व सामाजिक संगठनों को साथ आना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement