11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी . शराबबंदी योजना को लेकर डीएम ने दवा विक्रेताओं के साथ की बैठक, कहा

कोडीनयुक्त दवा पर रखें िनयंत्रण एक अप्रैल से लागू होने वाली शराब बंदी के दायरे में जिला प्रशासन वैसे नशेड़ियों को भी लाने की योजना बना रहा है, जो विभिन्न कारणों से शराब के बजाये फेंसीड्रिल व कोरेक्स सहित ऐसी ही अन्य दवाओं का इस्तेमाल नशे के लिए कर रहे हैं. यही नहीं बल्कि ऐसी […]

कोडीनयुक्त दवा पर रखें िनयंत्रण

एक अप्रैल से लागू होने वाली शराब बंदी के दायरे में जिला प्रशासन वैसे नशेड़ियों को भी लाने की योजना बना रहा है, जो विभिन्न कारणों से शराब के बजाये फेंसीड्रिल व कोरेक्स सहित ऐसी ही अन्य दवाओं का इस्तेमाल नशे के लिए कर रहे हैं. यही नहीं बल्कि ऐसी दवाओं के अवैध कारोबार पर भी प्रशासन नकेल कसने की तैयारी कर रहा है.
अररिया :डीआरडीए सभा भवन में गुरुवार को आयोजित बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा ने दवा के थोक व खुदरा विक्रेताओं से कहा कि वे ऐसी दवाओं की बिक्री में न केवल सावधानी बरतें. बल्कि नियंत्रित मात्रा में ही बेचें.
डीआरडीए सभा भवन में हुई बैठक में दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार झा व एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि दवा विक्रेताओं से सहयोग की अपील की गयी. इसी क्रम में डीएम ने कहा कि ब्रांडेड व जेनरिक कोडीन युक्त कफ सीरप को बेचने में विशेष सावधानी बरतनी होगी. इसी सिलसिले में तय पाया कि सीएनएफ द्वारा थोक विक्रेताओं को प्रति खेप केवल एक हजार बोतल की आपूर्ति की जायेगी.
थोक बिक्रेता खुदरा व्यवसायियों को केवल 100 बोतल की सप्लाई की जायेगी. दिये गये 100 बोतलों की खपत की उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रशासनिक जांच के बाद ही अगली खेप मिल सकेगी.
बताया गया कि डीएम ने सीएस को इस संबंध में सभी डाक्टरों को पत्र भेजने का निर्देश दिया, ताकि डाक्टर ऐसी दवाओं की परची लिखने में एहतियात बरतें. डीएम ने दवा विक्रेताओं से यह भी कहा कि किसी भी सूरत में दूसरे जिलों के विक्रेताओं को ऐसी दवाएं नहीं बेची जायेंगी. ऐसा मामला सामने आया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
नोडल पदाधिकारी ने कहा कि ऐसी दवाओं की कालाबाजारी को कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसी सिलसिले में डीएम ने चेकिंग व गुप्त सूचना पर छापामारी व धड़ पकड़ का निर्देश दिया. बैठक में सीएस डा एनके ओझा, डीपीएम रेहान अशरफ, एसडीओ मो कासिम औषधी निरीक्षक उदय बल्लभ व अन्य अधिकारियों के अलावा शांति लाल जैन, राकेश कुमार वर्मा, उजैर अहमद सहित अन्य दवा विक्रेता मौजूद थे.
अवैध कारोबार पर कसा जायेगा नकेल
जिला पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक में दवा व्यवसायी.
दुकानों में 31 मार्च के 12 बजे रात के बाद नहीं बचे एक बूंद भी शराब
शराब बंदी को लेकर बैठक में उपस्थित अनुज्ञप्तिधारी शराब दुकानदारों को भी डीएम ने कई निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि एक अप्रैल से जिले में देसी व मसालेदार शराब की बिक्री पर पूरी तरह बंद हो जानी है. लिहाजा 31 मार्च 2016 को रात 12 बजे के बाद दुकानों में एक बूंद भी देसी शराब नहीं बचनी चाहिए.
बचे हुए स्टॉक को हर हाल में नष्ट कर देना होगा. डीएम ने स्पष्ट किया कि देसी शराब के बचे हुए स्टॉक को चोरी छिपे भी बेचने के प्रयास को प्रशासन सफल नहीं होने देगा. अलबत्ता इतना जरूर है कि बचे हुए विदेशी शराब को दुकानदार बीएसवीसीएल को 31 मार्च को बेच सकते हैं.
अधिकतर थोक विक्रेता नहीं मंगा रहे फेंसीड्रिल व कोरेक्स जैसी दवा
अररिया : गुरूवार को हुई बैठक में जिले के अधिकांश दवा थोक विक्रेताओं ने बताया कि कमोबेश साल भर से वे ऐसी दवाएं नहीं मंगवा रहे हैं. बताया जाता है दवा विक्रेताओं द्वारा दी गयी इस जानकारी पर देर तक चर्चा होती रही. चर्चा के क्रम में जिले में ऐसी दवाओं के अवैध करोबार की आशंका भी जतायी गयी. बताया जाता है कि डीएम ने इसी के मददे नजर औषधी निरीक्षक को खास तौर पर इस अवैध कारोबार को ध्वस्त करने के लिए आवश्यक पहल का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें