कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत टीटहीवरण गांव में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष ने पहले बाइक से धक्का मार कर गिराने फिर शरीर पर बाइक चढ़ाने का आरोप लगाया है़ जख्मी देवेंद्र भोक्ता का इलाज उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया़
घटना के संबंध में थाना में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ जिसमें जन वितरण प्रणाली के दुकानदार दीपनारायण यादव, भाई विनोद यादव, पिता अनिरुद्ध यादव, मां सुदामा देवी व पत्नी सुनिता देवी को नामजद किया गया है़ं दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि बुधवार को उसकी जमीन पर दीपनारायण यादव घर बना रहा था़ मना करने पर गाली-गलौज व मारपीट की़ गुरुवार की सुबह बाइक से जानबूझ कर धक्का मार दिया़
प्राथमिकी में पॉकेट से पांच हजार रूपये भी छीनने का आरोप लगाया गया है़ इधर पीडीएस दुकानदार दीपनारायण यादव का कहना है कि वह अपने हिस्से की जमीन पर मिस्त्री से ईंट जोड़ाई का काम करा रहा था़ देवेंद्र भोक्ता व उसके परिवार के सदस्य लाठी-डंडा से लैस होकर आये और जबरन काम रोकने लगे़ ग्रामीणों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ़ उन्होंने बाइक चढ़ाने व रुपये छीनने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है़