Advertisement
देर से कॉपी देने का आरोप, किया हंगामा
पटना : इंटर परीक्षा के दौरान गुरुवार को गर्दनीबाग गर्ल्स हाइ स्कूल में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. छात्राओं का आरोप था कि स्कूल प्रशासन की ओर से उन्हें उत्तर पुस्तिका आधा घंटा देर से दी गयी और समय सीमा समाप्त होने के आधा घंटे पहले ही ले ली गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद लगभग […]
पटना : इंटर परीक्षा के दौरान गुरुवार को गर्दनीबाग गर्ल्स हाइ स्कूल में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. छात्राओं का आरोप था कि स्कूल प्रशासन की ओर से उन्हें उत्तर पुस्तिका आधा घंटा देर से दी गयी और समय सीमा समाप्त होने के आधा घंटे पहले ही ले ली गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद लगभग दो बजे छात्राएं और अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य गेट के पास हंगामा किया और प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम किया.
छात्राएं मुस्लिम गर्ल्स हाइ स्कूल की हैं. इस संबंध में स्कूल प्रशासन ने बताया कि समय पर ही उत्तर पुस्तिका दी गयी और परीक्षा का समय समाप्त होने के बाद ही उत्तर पुस्तिका ली गयी. जिस कमरे में परीक्षा ली जा रही थी, उस कमरे में 36 छात्राएं परीक्षा दे रही थीं. लेकिन, परीक्षा होने के बाद 15 छात्राओं ने हंगामा किया. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी स्कूल प्रशासन की ओर से नहीं दी गयी है.
नौ मुन्ना भाई के साथ 136 हुए निष्कासित: इंटर परीक्षा के आठवें दिन प्रदेश भर से अलग-अलग सेंटर से नौ मुन्ना भाई पकड़े गये. ये छात्र दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. इसके अलावा प्रदेश भर से 136 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. सबसे अधिक निष्कासन मुंगेर जिले से 20 परीक्षार्थी का हुआ.
इसके बाद 14 अरवल से और 13 परीक्षार्थी नवादा से निष्कासित किये गये. वहीं नवादा से 5, जहानाबाद और अरवल से एक-एक, सुपौल और मुजफ्फरपुर से एक-एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया. इसके अलावा दो वीक्षक को भी नकल कराते हुए पकड़ा गया, जिन्हें निलंबित कर दिया गया.
छह मार्च से उत्तर पुस्तिका लाने का काम शुरू :इंटर परीक्षा समाप्त होते ही मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.तमाम परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिका को मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचाने का काम छह मार्च से शुरू होगा. समिति की ओर से इसके लिए कर्मचारियों की टीम बनायी गयी है. 19 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा. ज्ञात हो कि इस बार मूल्यांकन के लिए 76 केंद्र बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement