Advertisement
दनियावां में चार लाख रुपये के लिए विवाहिता को मार डाला
दनियावां : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नबीचक गांव में विवाहिता की हत्या उसके पति ने दहेज के लिए कर दी़ इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दनियावां प्रखंड व शाहजाहांपुर थाना क्षेत्र के नबीचक गांव निवासी कैलाश प्रसाद की पुत्री रिंकू कुमारी (34)की […]
दनियावां : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नबीचक गांव में विवाहिता की हत्या उसके पति ने दहेज के लिए कर दी़ इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दनियावां प्रखंड व शाहजाहांपुर थाना क्षेत्र के नबीचक गांव निवासी कैलाश प्रसाद की पुत्री रिंकू कुमारी (34)की शादी वर्ष 2010 में नालंदा जिला के गिरियक थाना के सिकरपुर ग्राम निवासी केदार प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार के साथ हुई थी. शादी के दो साल के बाद से ही रिंकू कुमारी के पति, ससुर , सास, ननद और ननदोसी दहेज में चार लाख रुपये की मांग कर रहे थे. रिंकू कुमारी को चार साल का पुत्र व चार महीने की पुत्री है.
बेटी के जन्म लेते ही रिंकू कुमारी ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके नबीचक आकर रह रही थी. बुधवार को पति अविनाश अपने ससुराल दो दोस्तों केसाथ आया और ससुर से चार लाख रुपये की मांग करने लगा. पैसा नहीं मिलने पर गाली-गलौज करने लगा. उसने रिंकू को दनियावां बाजार चलने को कहा़ रिंकू अपने चार माह की बच्ची को मायके में छोड़ कर पति के साथ दनियावां बाजार के लिए निकली, पर देर शाम तक नबीचक नहीं लौटी. इसके बाद रिंकू कुमारी के पिता ने खोजबीन शुरू की, पर कोई पता नहीं चला. दामाद अविनाश भी फरार था.
गुरुवार की सुबह दस बजे के आसपास नबीचक से कुछ दूरी पर देवी स्थान के पास ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा, जो रिंकू कुमारी की थी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची शाहजहांपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु पटना भेज दिया. पुलिस ने रिंकू कुमारी के पिता के बयान पर पति अवनाश, ससुर केदार प्रसाद, सास, ननद और ननदोसी गोरेलाल सहित दो अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement