25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव. पहले चरण के चुनाव के लिए बिहपुर व नारायणपुर में नामांकन शुरू

बिहपुर से जिप पद पर तीन परचे दाखिल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के पहले दिन गुरुवार को बिहपुर प्रखंड से जिला पार्षद सीट के लिए तीन लोगों ने नामजदगी के परचे भरे. इनके अलावा बिहपुर व नारायणपुर में विभिन्न पदों के लिए क्रमश: 46 व 25 परचे दाखिल हुए. नवगछिया : बिहपुर पश्चिम 01 […]

बिहपुर से जिप पद पर तीन परचे दाखिल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के पहले दिन गुरुवार को बिहपुर प्रखंड से जिला पार्षद सीट के लिए तीन लोगों ने नामजदगी के परचे भरे. इनके अलावा बिहपुर व नारायणपुर में विभिन्न पदों के लिए क्रमश: 46 व 25 परचे दाखिल हुए.
नवगछिया : बिहपुर पश्चिम 01 से अन्नपूर्णा सिंह, 02 बिहपुर पूरब से कांग्रेस नेता इरफान आलम और राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू सिंह व कांग्रेस नेता इरफान आलम ने नामांकन कराया. नारायणपुर प्रखंड से एक भी नामांकन नहीं हुआ. बिहपुर प्रखंड के परचे डीसीएलआर कार्यालय में और नारायणपुर प्रखंड के दावेदारों के परचे एसडीओ राघवेंद्र सिंह के कार्यालय में दाखिल किये जा रहे हैं. नामांकन के दौरान नवगछिया पुलिस ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी.
प्रत्याशियों की संपत्ति का ब्योरा
अन्नपूर्णा सिंह : पूर्व जिला पार्षद व बाहुबली स्व निरंजन सिंह की पत्नी हरियो निवासी अन्नपूर्णा सिंह के पास डेढ़ लाख के आभूषण, पांच एकड़ कृषि भूमि, चार कमरों का एक पक्का मकान जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है और 50 हजार नकदी है. 24 वर्षीय अन्नपूर्णा सिंह साक्षर हैं.
इरफान आलम : बिहपुर निवासी कांग्रेस नेता इरफान आलम के पास चार कमरों का एक पक्का मकान है जिसकी कीमत तीन लाख है. एक कट्ठा जमीन जिसकी कीमत दो लाख है. बैंक खाते में 35 हजार रुपये, 30 हजार रुपये नकद, एक मोटरबाइक और दो सौ ग्राम चांदी है. 47 वर्षीय इरफान आलम ने सातवीं तक की पढ़ाई की है. उनका पेशा समाजसेवा है.
राजीव रंजन सिंह : समाजसेवी व खेलविद सोनवर्षा निवासी राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू सिंह के पास गांव में 20 बीघा जमीन है जिसकी कीमत 30 लाख आंकी गयी है. शहर में उनकी छह कट्ठा जमीन है जिसकी कीमत 60 लाख रुपये है. दो कट्ठा जमीन पर पक्का मकान है, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये है. उनके पास एक बाइक,
एक भर सोना भी है. 47 वर्षीय घंटू सिंह इंटर पास हैं.
खरीक. खरीक में भी पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. मुखिया ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच और वार्ड सदस्य पदों पर पांच से 11 मार्च तक नामांकन के परचे दाखिल होंगे. निरक्षर और साक्षर दावेदारों को नामांकन प्रपत्र भरने और दस्तावेज संलग्न करने में पसीने छूट रहे हैं.
खरीक बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पांच से 11 मार्च तक दिन के 11 बजे से चार बजे तक नामांकन पत्र जमा लिये जायेंगे. 12 मार्च से 14 मार्च को नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा की जायेगी. 15 मार्च से 16 मार्च तक प्रत्याशी अपने नाम को वापस ले सकते हैं. उसी दिन प्रतीक चिह्न वितरित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें