बोकारो : नावाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम दहियारी निवासी पाचो तुरी की पत्नी को कुछ लोगों ने घर में घुस कर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी महिला अपने पति को लेकर गुरुवार को नावाडीह से भाग कर एसपी कार्यालय पहुंची. महिला ने एसपी को बताया : जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त धनबाद जिला के थाना बरवाअड्डा, ग्राम चुटियारी निवासी जगन्नाथ रजक, विनोद रजक, प्रमोद रजक व रिंकू हैं.
पारिवारिक विवाद के कारण गुरुवार की सुबह सभी अभियुक्त महिला के घर आये. उस समय महिला के पति घर पर नहीं थे. महिला को अकेला पाकर अभियुक्तों ने जानलेवा हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया. अभियुक्तों ने महिला से छेड़खानी भी की. महिला की पूरी व्यथा सुन कर एसपी ने नावाडीह थाना को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.