15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती को लेकर भागे पति को पत्नी ने धुना

जैनामोड़ : तांतरी दक्षिणी पंचायत के तुपकाडीह के एक विवाहित युवक किशोर महतो शांति उर्फ आनंद महतो को एक युवती को भगाकर लाना महंगा पड़ा़ उसकी पत्नी ने जैनामोड़ में जमकर धुनाई कर दी. जनप्रतिनिधियों व पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ़ घटना गुरुवार की देर शाम की है़ तुपकाडीह की विवाहिता श्वेतालता ने […]

जैनामोड़ : तांतरी दक्षिणी पंचायत के तुपकाडीह के एक विवाहित युवक किशोर महतो शांति उर्फ आनंद महतो को एक युवती को भगाकर लाना महंगा पड़ा़ उसकी पत्नी ने जैनामोड़ में जमकर धुनाई कर दी. जनप्रतिनिधियों व पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ़ घटना गुरुवार की देर शाम की है़

तुपकाडीह की विवाहिता श्वेतालता ने अपने पति को जैनामोड़ के सिद्धी विनायक होटल में बुलाया़ उसके साथ दुगदा थाना क्षेत्र की एक युवती भी थी़ मुखिया टीना देवी, निरंजन मिश्रा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने युवक व युवती से पूछताछ की. पता चला कि युवती के पिता लखन सिंह ने किशोर पर युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद फिर क्या था, श्वेतालता की बातें कम हो गयी और हाथ-पैर ज्यादा चलने लगे.

उसने अपने पति की जमकर धुनाई कर दी. युवती को भी दो-चार चाटें लगें. पति-पत्नी के बीच बढ़ते विवाद को जनप्रतिनिधियों ने शांत कराने का प्रयास किया. दुगदा थानेदार सकलदीप सिंह सदलबल पहुंचे और युवक-युवती को गिरफ्तार कर थाना ले गयाे

किशोर की भाभी थी श्वेता लता
किशोर महतो 2007 में अपनी ही भाभी को शादी का झांसा देकर गोवा ले गया था. दो वर्ष के बाद घर लौटा, तब-तक किशोर व उसकी भाभी श्वेतालता की जन्म हो चुका था. पंचायत हुई. किशोर ने श्वेतालता से शादी करने की बात कहते हुए उसे पत्नी के रूप में अपना लिया. इसके बाद गत 27 जनवरी को दुगदा थाना क्षेत्र के विद्या मंदिर के समीप से एक युवती को खुद को अविवाहित बताते हुए शादी करने के नियत से भगा ले गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें