दरभंगा : फिल्म बनाने के नाम पर 12 लाख की ठगी करने के मामले में लहेरियासराय पुलिस ने एक आरोपित को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि लहेरियासराय के व्यवसायी मनोज भास्कर से चार माह पहले ‘जय श्यामा माई’ मैथिली फिल्म बनाने के नाम पर विक्की चौधरी नामक व्यक्ति ने 12 लाख रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद वह फरार हो गया.
इस मामले में लहेरियासराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर से आरोपित विक्की चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है. मैथिली फिल्म बनाने के नाम पर व्यवसायी से बड़ी रकम ठगी कर ली गयी थी.