मधुबनी : आर.के.कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में प्रवीण कुमार यादव को निष्कासित कर दिया गया. प्रवीण कुमार यादव की जगह परीक्षा दे रहे जय प्रकाश कुमार को पुलिस ने गिरफतार कर लिया. वह सुपौल जिला के मरौना थाना का निवासी है.प्रवीण कुमार यादव जनता कॉलेज लौकही का छात्र है.
वहीं दूसरी पाली में आर.के.कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पूर्व से निष्कासित परीक्षार्थी संतोष कुमार यादव को उस समय गिरफतार कर लिया गया जब वह प्रवेश पत्र की छाया प्रति को लेकर परीक्षा देते पाया गया. उसे 29 फरवरी को निष्कासित किया गया था. वह जे.एन.कॉलेज का छात्र है.