10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल बाद सोमवार के दिन पड़ी महाशिवरात्रि

भोले बाबा की भक्तों पर होगी विशेष कृपा की आस्था महाराजगंज : इस वर्ष सात मार्च को महाशिवरात्रि सोमवार को मनायी जायेगी. शास्त्रों के अनुसार इस शिवरात्रि में ध्वज व विजय योग्य बना रहेगा. भगवान को जलाभिषेक व पूजा-पाठ करने से घर में सुख- समृद्धि बनी रहेगी. सोमवार महादेव की आराधना के लिए सर्वोत्तम माना […]

भोले बाबा की भक्तों पर होगी विशेष कृपा की आस्था

महाराजगंज : इस वर्ष सात मार्च को महाशिवरात्रि सोमवार को मनायी जायेगी. शास्त्रों के अनुसार इस शिवरात्रि में ध्वज व विजय योग्य बना रहेगा. भगवान को जलाभिषेक व पूजा-पाठ करने से घर में सुख- समृद्धि बनी रहेगी. सोमवार महादेव की आराधना के लिए सर्वोत्तम माना गया है.
ज्योतिषचार्य के अनुसार महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि घनिष्ठा नक्षत्र में मनायी जायेगी. धार्मिक कार्यों की दृष्टि से यह खास माना गया है. महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र से महेंद्रानाथ मंदिर तक प्रत्येक साल की भांति इस साल भी जलाभिषेक के लिए लाखों की संख्या में भक्त गाजे-बाजे के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं.
जलाभिषेक समिति के अध्यक्ष प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा कि इस साल सोमवार होने के चलते श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होने की संभावना है. भक्तों से शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक करने व शाम को शिव बरात में शामिल होने का आग्रह किया गया है. शिव बरात रामेश्वर धाम मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए बाला जी के मठ पर संपन्न होगी, जहां मठ के मठाधीश श्री श्री 108 बद्रीनाथ महाराज राजा दक्ष की भूमिका में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें