मेदिनीनगर : मनरेगा के तहत जिले के सभी पंचायतों में काम चले, इसके निर्देश दिये गये हैं. निर्देश के बाद भी जिले के 66 पंचायत ऐसे हैं, जहां काम नहीं चल रहा है. गुरुवार को विकास की समीक्षा बैठक के दौरान यह तथ्य उभर कर सामने आया.
पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने निर्देश दिया कि इस सप्ताह के अंत तक निश्चित रूप से सभी पंचायतों में डिमांड प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें, यदि इसके बाद भी किसी पंचायत में काम शुरू नहीं हुआ, तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी. गुरुवार को डीसी ने विकास की समीक्षा बैठक की, जिसमें कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी.
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले के 283 पंचायतों में से 217 पंचायतों में ही कार्य चल रहा है. प्रखंडों में तरहसी, पांडू, उंटारीरोड, हरिहरगंज में कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया. यहां कार्य में तेजी लाने को कहा गया. इंदिरा आवास योजना की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि वित्त वर्ष 2015-16 में 2748 इंदिरा आवास के कार्य को स्वीकृति दी गयी है, इसके विरुद्ध मनातू के 64 आवास को छोड़ कर शेष आवास निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल चुकी है.
छह मार्च तक सभी लाभुकों को एफटीओ के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी श्री निवासन ने सरयु एक्शन प्लान के तहत चैनपुर व रामगढ़ प्रखंड में स्वीकृत 4174 आवास के लाभुकों को भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके लिए पांच से 10 मार्च तक इंदिरा आवास मेला आयोजन करने का निर्देश दिया गया है, इसकी तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है.
बताया गया कि मनरेगा के तहत 12 प्रखंडों में 17088 शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. एक इकाइ पर 12 हजार रुपये खर्च होंगे.
इसके अलावा डीसी ने योजना बनाओ अभियान की भी समीक्षा की. जिन योजनाओं का चयन हुआ है, उसकी डाटा इंट्री करनी है. विश्रामपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज को छोड़ कर सभी प्रखंडों का डाटा इंट्री का संतोषप्रद नहीं पाया गया. बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद थे.