जामताड़ा : 25 अक्टूबर 2015 को पाकिस्तान से भारत लौटी गीता को जामताड़ा निवासी सोखा किस्कु ने अपनी बेटी बताया है. सोखा का दावा है कि पाकिस्तान से लौटी गीता उनकी बेटी मिलोनी किस्कु है. अपनी बेटी होने का दावा करने के साथ ही उसने जामताड़ा के नारायणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.
सोखा ने रिपोर्ट में लिखवाया है कि उनकी बेटी 2003 से नदी के पास से गुम हो गयी थी. अब उन्होंने टीवी पर गीता की तस्वीर देखकर पहचान लिया है कि यह उनकी बेटी है. सोखा ने गीता को अपनी बेटी होने का दावा करते हुए इस संबंध में डीएसपी को भी एक पत्र सौपा है. इतना ही नहीं उन्होंने झारखंड सरकार को भी एक पत्र भेजा है जिसमें गुहार लगायी है कि उन्हें उनकी बेटी से मिलाया जाए. सोखा बहुत पहले से यह दावा कर रहे हैं लेकिन उनकी मदद कोई नहीं कर रहा है. उन्होंने पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो के सिजुआ स्थित आवास पर भी जाकर गुहार लगायी.
उन्होंने गीता को लेकर कई निशानी बतायी है, जिसमे उन्होंने बचपन के कई निशानों का जिक्र किया है. गीता के परिवार वालों का अबतक पता नहीं चला है. ऐसे में यह संभव है कि जामताड़ा निवासी सोखा का दावा सच हो. गीता को फिलहाल इंदौर के एक एनजीओ में रखा गया है और अभी भी उसके परिवार की तलाश की जा रही है.