पटना : प्रकाश झा की विवादित फिल्म जय गंगाजल को पटना हाइकोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. पटना बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने फिल्म के के विधायक नितिन नवीन सहित कुछ लोगों ने फिल्म के विवादास्पद स्थान के नाम औरसंवाद को हटाने की मांग की थी. इसे लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. दो दिनों तक अदालत में चली बहस के बाद न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने बुधवार को फिल्म रिलीज को ग्रीन सिग्नल दे दिया.
फिल्म में लखीसराय और बांकीपुर के विधायकों को निगेटिव रोल में दिखाया गया है. आज जय गंगाजल फिल्म को लेकर लखीसराय के बीजेपी के विधायक विजय सिन्हा ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन इस तरह किसी खास क्षेत्र और स्थान के नाम को फिल्म में नहीं रखना चाहिये था. प्रकाश झा ने यह गलत किया है. फिल्म देखने वाले लोगों के मन में इन स्थानों के बारे में क्या छवि बनेगी. फिल्म में एक खास स्थान और खास लोगों को टारगेट किया गया है.