नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की भारी चुनावी जीत में प्रमुख रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर अपनी पहली किताब में इस बात का विश्लेषण करने वाले हैं कि आज भारतीय मतदाताओं को क्या बात प्रभावित करती है, उनकी महत्वाकांक्षाएं क्या हैं और अपने नेताओं से वह क्या चाहते हैं? भारत के चुनाव हमेशा से एक रहस्य बने रहे हैं. किशोर की किताब इस दौर में लडे जा रहे चुनावों की बात करने के साथ यह भी बताने जा रही है कि वह कौन से तथ्य हैं जो चुनावों में जीत या हार की वजह हो सकते हैं.
इस साल के अंत में जगरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित होने वाली ‘द इलेक्शन गेम’ का सहलेखन पत्रकार संकरशन ठाकुर कर रहे हैं. किशोर ने कहा, ‘लेखन मेरे लिए एक नयी दुनिया है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि किताबों की इस दुनिया में प्रवेश उभरते नये मतदाताओं, विशेषकर युवा एवं पेशेवर मतदाताओं के साथ, हमारे लोकतंत्र की अनिवार्य रस्म यानी चुनाव के बारे में संवाद को विस्तार देगा.’
उन्होंने कहा कि चुनाव लडने के तरीके में बडे बदलाव लाने में बडी भूमिका निभाने वाले व्यक्ति के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.