13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव. पहले चरण की अधिसूचना जारी, नामांकन आज से

जिले के 24 प्रखंडाें की 332 पंचायताें में 10 चरणाें में चुनाव होगा. पहले चरण की अधिसूचना बुधवार काे जारी कर दी गयी. पहले चरण में बेलागंज व खिजरसराय में 24 अप्रैल काे चुनाव होगा. गुरुवार से नाै मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. इसके लिए संविक्षा 12 मार्च व नाम वापसी की अंतिम तारीख […]

जिले के 24 प्रखंडाें की 332 पंचायताें में 10 चरणाें में चुनाव होगा. पहले चरण की अधिसूचना बुधवार काे जारी कर दी गयी. पहले चरण में बेलागंज व खिजरसराय में 24 अप्रैल काे चुनाव होगा. गुरुवार से नाै मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. इसके लिए संविक्षा 12 मार्च व नाम वापसी की अंतिम तारीख 14 मार्च तक है. इससे पहले 25 फरवरी से आचार संहिता लागू कर दी गयी है. सभी एसडीआे द्वारा एक मार्च से अगले दाे माह यानी 30 अप्रैल तक निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गयी है. इसे चुनाव समाप्ति तक बढ़ाया जा सकता है.
गया: पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि छह पदाें के लिए मतदान कराये जाने हैं. इसमें जिला पर्षद सदस्य के 46, पंचायत समिति सदस्य के 459, ग्राम पंचायत मुखिया के 332, ग्राम कचहरी सरपंच के 332, ग्राम पंचायत सदस्य 4573 व ग्राम कचहरी पंच के 4573 सहित कुल 10315 पदाें के लिए चुनाव कराये जाने हैं.
इसके लिए जिले में कुल 4757 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें सहायक मतदान केंद्र 184, चलंत मतदान केंद्र 37 व भवनाें में हाेनेवाले मतदान केंद्राें की संख्या 3416 है. सभी 4757 मतदान केंद्राें पर 2, 306495 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयाेग करेंगे. इनमें 1208816 पुरुष व 1097600 महिला व 79 अन्य (थर्ड जेंडर) में शामिल हैं. पहले चरण में सदर अनुमंडल के बेलागंज व नीमचक बथानी के खिजरसराय में मतदान कराये जायेंगे. बेलागंज व खिजरसराय में क्रमश: 19 व 16 पंचायतें हैं, जहां 276 व 223 मतदान केंद्राें पर कुल 129002 व 104290 मतदाता वाेट डाल सकेंगे. इनमें क्रमश: 69072 व 54840 पुरुष, 59928 व 49448 महिला मतदाता हाेंगे, जबकि दाेनाें प्रखंडाें में दाे-दाे अन्य मतदाता भी हैं. दूसरे चरण में नगर, मानपुर व अतरी प्रखंड में चुनाव के लिए अधिसूचना चार मार्च काे जारी हाेगी. पांच से 11 मार्च तक नामांकन, संवीक्षा 14 मार्च तक व नाम वापसी 16 मार्च तक लिये जा सकेंगे. मतदान 28 अप्रैल काे हाेगा. तीसरे चरण में बाेधगया, माेहड़ा व बथानी प्रखंड के लिए अधिसूचना आठ मार्च व नामांकन नाै से 15 मार्च तक किये जायेंगे. संवीक्षा 18 मार्च व नाम वापसी 21 मार्च तक किये जा सकेंगे. मतदान दाे मई काे हाेगा. चाैथे चरण में टनकुप्पा व टिकारी में हाेनेवाले चुनाव के लिए अधिसूचना 10 मार्च काे व नामांकन 11 से 17 मार्च तक कराया जायेगा. संवीक्षा 21 मार्च व नाम वापसी 26 मार्च तक हाेगा. मतदान छह मई काे हाेगा. पांचवें चरण में वजीरगंज व डाेभी में 10 मई काे हाेनेवाले मतदान के लिए अधिसूचना 11 मार्च काे जारी की जायेगी. नामांकन 12 से 18 मार्च तक व संवीक्षा 21 व नाम वापसी 26 मार्च तक लिये जा सकेंगे. छठे चरण में माेहनपुर व काेंच प्रखंडाें में 14 मई काेने वाले मतदान के लिए 27 मार्च से दाे अप्रैल तक नामांकन किये जा सकेंगे. संवीक्षा पांच अप्रैल व नाम वापसी सात अप्रैल तक हाेगा.

सातवें चरण में गुरुआ, शेरघाटी व परैया में 18 मई काे हाेनेवाले चुनाव के लिए अधिसूचना 28 मार्च काे निकाली जायेगी. नामांकन 29 मार्च से चार अप्रैल तक किये जा सकेंगे. संवीक्षा सात अप्रैल व नाम वापसी नाै अप्रैल तक हाे पायेगी. आठवें चरण में 22 मई काे बांकेबाजार व फतेहपुर में हाेनेवाले मतदान के लिए अधिसूचना 30 मार्च काे जारी की जायेगी. नामांकन 31 मार्च से छह अप्रैल तक किये जा सकेंगे. नाै अप्रैल तक संवीक्षा व नाम वापसी 11 अप्रैल तक किया जा सकेगा. नाैवें चरण में 26 मई काे इमामगंज व गुरारू में हाेनेवाले मतदान के लिए चार अप्रैल काे अधिसूचना जारी की जायेगी. पांच अप्रैल से 11 अप्रैल तक नामांकन किये जा सकेंगे. 16 अप्रैल तक संवीक्षा व 18 अप्रैल तक नाम वापसी किया जा सकेगा. 10वें व अंतिम चरण में 30 मई काे हाेनेवाले मतदान में डुमरिया, आमस व बाराचट्टी के लिए अधिसूचना सात अप्रैल काे जारी की जायेगी. नामांकन आठ अप्रैल से 16 अप्रैल तक किया जा सकेगा. संवीक्षा 19 अप्रैल तक व 21 अप्रैल तक नाम वापसी किये जा सकेंगे. सभी चरणाें की मतगणना दाे जून हाेगी. जिला पर्षद सदस्य के नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी एसडीआे हाेंगे व अन्य सभी पांच पदाें के लिए निर्वाची पदाधिकारी प्रखंडाें के बीडीआे हाेंगे. डीएम ने बताया कि कराये जाने वाले मतदान के लिए वैलेट बॉक्स की रंगाई, तैलीकरण व ग्रीसिंग का काम जिला मुख्यालय में किया जा रहा है. उन्हाेंने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव के लिए बाहर से अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलाें की मांग की गयी है. जिले में सीआरपीएफ, पुलिस अधिकारी व जवानाें काे तैनात किया जायेगा. शस्त्राें के सत्यापान का काम सभी थानाें में 12 मार्च तक किया जायेगा. उन्हाेंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडाें में चुनाव के दाैरान प्रखंडवार दाे-दाे मॉडल मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. अधिक प्रत्याशियाें के हाेने की वजह से सिर्फ अभ्यर्थी को ही नामांकन काउंटर तक जाने का आदेश दिया गया हैं.

पंचायत चुनाव में पदवार आरक्षण की स्थिति
पंचायत चुनाव में सामान्य व अन्य सभी काेटियाें में महिलाआें काे 50 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित है. जिला पर्षद के 46 पदाें में सामान्य काेटि (अनारक्षित) के लिए 23 पद हैं. इनमें 11 महिलाआें के लिए आरक्षित हैं. इसी तरह अनुसूचित जाति के लिए कुल 15 पदाें में सात महिलाआें के लिए व पिछड़ा वर्ग के लिए कुल आठ पदाें में चार महिलाआें के लिए सुराक्षित हैं. पंचायत समिति सदस्य के कुल 459 पदाें में सामान्य काेटि के 240 पदाें में 114 महिलाआें के लिए, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 152 पदाें में 70 महिलाआें के लिए, पिछड़ा वर्ग के कुल 67 पदाें में 29 महिलाआें के लिए, प्रमुख के 24 पदाें में सामान्य काेटि के 12 पदाें में छह महिलाआें के लिए, अनुसूचित जाति के आठ पदाें में चार महिलाआें के लिए व पिछड़ा वर्ग के लिए कुल चार में दाे महिलाआें के लिए, जिला पर्षद अध्यक्ष के एक पद में अनुसूचित जाति महिला की जगह अब पिछड़ा वर्ग की महिला ही अध्यक्ष बन सकेंगी. मुखिया व सरपंच के क्रमश: 332-332 पदाें के लिए सामान्य काेटि के क्रमश: 179 व 179 पदाें में महिलाआें के लिए 82 व 82, अनुसूचित जाति के कुल 107 व 107 पदाें में महिलाआें के लिए 47 व 47 पद आरक्षित हैं. पिछड़ा वर्ग के कुल 46 व 46 पदाें में 14 व 14 महिलाआें के लिए आरक्षित हाेगा. इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी पंच के क्रमश: 4573 व 4573 पदाें में सामान्य काेटि के लिए 2513 व 2513 पदाें में महिलाआें के लिए 1167 व 1167 पद आरक्षित हाेंगे. अनुसूचित जाति के लिए 1498 व 1498 पदों में महिलाआें के लिए 658 व 658 पद आरक्षित हाेंगे. पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 562 व 562 पदाें में महिलाआें के लिए 219 व 219 पद आरक्षित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें