Advertisement
सड़क हादसे में वन अधिकारी की मौत
आद्रा : हुड़ा थाना के भुयांडी गांव के समक्ष 60 ए राष्ट्रीय सड़क पर हादसे में वन अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का नाम मोहम्मद अली(38) बताया है. वह पुरुलिया-कसांवती( उत्तर) वन विभाग के एडीएफओ पद पर कार्यरत थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम श्री अली विभाग के […]
आद्रा : हुड़ा थाना के भुयांडी गांव के समक्ष 60 ए राष्ट्रीय सड़क पर हादसे में वन अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का नाम मोहम्मद अली(38) बताया है. वह पुरुलिया-कसांवती( उत्तर) वन विभाग के एडीएफओ पद पर कार्यरत थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम श्री अली विभाग के बुलेरो से हुड़ा की ओर जा रहे थे.
भुयांडी गांव के समक्ष उनका वाहन सामने से ट्रक से टकरा गया. घटना में एडीएफओ अली के अलावा वाहन चालकपुंडू बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय िनवािसयों ने दोनों को पुरुलिया सदर अस्प्ताल में ले भरती कराया. चिकित्सकों ने अली को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाते ही मृतक की पत्नी मासुमा बेगम पुरुलिया सदर अस्पताल पहुंची. पुरुलिया-कंसावती उत्तर के वन अधिकारी सोमा दास सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर लिया है. चालक एवं खलासी फरार है. बुधवार को शव का अंत्यपरीक्षण पुरुलिया सदर अस्पताल में किया गया.
यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अिधक घायल
आद्रा. यात्री बस के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उलट जाने से उसमें सवार कई यात्री घायल हो गये. घटना पूंचा थाना अंतर्गत बुधपुर गांव के समक्ष हुई. घटना में 12 से अधिक यात्री घायल हो गये. स्थानीय िनवासी घायलों को स्थानीय प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले गये .प्राथमिक इलाज के बाद 10 यात्रियों को छोड़ दिया गया. गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बांकुड़ा भेज दिया गया. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बोड़ोबाजार से कोलकाता जा रही निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement