वह बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रही थी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर संस्था ने सिलीगुड़ी की चार साहसी और उद्यमी महिलाओं को सम्मानित करने का फैसला लिया है.
संस्था की रजनी कर्माकर ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल कर रही इन उद्यमी महिलाओं में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यरत स्कूल प्रेरणा की संस्थापक रीता सेनगुप्त, बुटीक में मिशाल कायम कर रही रेणु नांगिया व शिक्षा, रेस्तरां व कुकिंग क्षेत्र में नाम कमा चुकी पायल मित्तल अग्रवाल एवं उमा माहेश्वरी का नाम शामिल है़