किशनगंज : जामा मसजिद के शाही इमाम अब्दुल अहमद बुखारी ने कहा कि भारत के मुसलमानों को किसी के द्वारा देशभक्ति का सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है. मुल्क की आजादी में अपने प्राण न्योछावर कर भारत के मुलसमानों ने देशभक्ति का परिचय पूर्व में ही दे दिया है. एक अन्य सवाल के जवाब में श्री बुखारी ने कहा कि पूरे देश में कहीं भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर मुसलमानों को कोई हर्ज नहीं है.
परंतु, जबरन आरएसएस का झंडा फहराये जाने का मुसलमान विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि मुल्क के खिलाफ आवाज उठानेवाले व पाकिस्तान का झंडा लहरानेवाले देश के गद्दार हैं. श्री बुखारी ने कहा कि पहले की सरकार हो या अब की मोदी सरकार, किसी ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया. बुखारी किशनगंज स्थित अपने रिश्तेदार अनवार युसूफ के घर एक निजी कार्यक्रम में आये थे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में असहिष्णुता का माहौल कहीं नहीं है और असहिष्णुता को लेकर अवार्ड लौटनेवाले लोगों का यह निजी मामला हो सकता है.