11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरा : राशि निकासी के बाद भी चार माह से अधूरा है बकरी शेड

चक्रधरपुर : प्रखंड के केरा पंचायत क्षेत्र में बकरी शेड निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है. कहीं दीवार उठा कर छोड़ दिया गया है, तो कहीं दरवाजा व पलास्टर नहीं किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार की ओर से प्रत्येक गांव में बकरी शेड का निर्माण करवाया […]

चक्रधरपुर : प्रखंड के केरा पंचायत क्षेत्र में बकरी शेड निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है. कहीं दीवार उठा कर छोड़ दिया गया है, तो कहीं दरवाजा व पलास्टर नहीं किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार की ओर से प्रत्येक गांव में बकरी शेड का निर्माण करवाया जाता है,

परंतु अधिकारियों की अनदेखी के कारण लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. केरा पंचायत के जारकी शिमलावाद, जुरका, कुमारलोग व जारकी गांव में कुल 39 लोगों का बकरी शेड निर्माण करना है, परंतु चार माह बाद भी शेड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका.

ये हैं बकरी शेड के लाभुक. केरा पंचायत के निवासी भारत मुखी, आनंद मुखी, भुवनेश्वर नायक, वीरेंद्र नायक, गंगाधर प्रधान, प्रदीप प्रधान, मनोरंजन प्रधान, रघुनाथ प्रधान, मोतीलाल प्रदान, दीपक प्रधान, आनंद प्रधान, नीलकंठ प्रधान, राजेंद्र प्रधान, तुरी केराई, सरदार केराई, पितवाश केराई, प्रेम केराई, पांडव प्रधान, दुर्गाचरण प्रधान, अनंतलाल प्रधान समेत 39 लाभुकों का बकरी शेड निर्माण कार्य चल रहा है. किसी भी लाभुकों का शेड पूरा नहीं हो सका है. इससे बकरी पालन करने वाले किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
शेड निर्माण के बगैर ही हो गयी राशि की निकासी. केरा पंचायत के विभन्न गांव में बकरी शेड निर्माण किए बगैर ही अब तक 44712 रुपये की निकासी हो चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया. लाभुक वीरेंद्र नायक के नाम से 5832 रुपये, राजेंद्र प्रधान के नाम से 4860 रुपये, पांडव प्रधान के नाम से 4860, दुर्गा चरण प्रधान के नाम से 7776 रुपये, रघुनाथ प्रधान के नाम से 5832 रुपये, भरत मुखी के नाम से 4860, आनंद मुखी के नाम पर 5832 व प्रेम केराई के नाम से 4860 रुपये की निकासी हो चुकी है, परंतु निर्माण कार्य शून्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें