बांका : मानवीय संवेदना को जिंदा रखने के लिए सरकार द्वारा मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया है. जिसके क्रियान्वयन के लिए राज्य से लेकर जिले तक में विभिन्न कार्यालय कार्यरत हैं लेकिन विडंबना यह है कि बांका समाहरणालय स्थित आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में बने आरटीपीएस काउंटर पर अपने काम के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक शेड तक नहीं है. जिससे यहां आने वाले लोगों को धूप में खड़ा रह कर अपना कार्य कराना पड़ता है.
मौसम बदलने के साथ ही धूप तीखी होती जा रही है. जिससे आरटीपीएस काउंटर पर अपना फार्म जमा करने आये अभ्यर्थियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. तीखी धूप में अभ्यर्थी यहां खड़ा रह कर अपना कार्य करा रहे हैं. जिससे पुलिस प्रशासन बेखर है.