9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे दिन 12,789 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण माहौल ली गयी. खास बात ये कि परीक्षा के छठे दिन किसी भी छात्र के कदाचार के आरोप में निष्कासित होने की सूचना नहीं है. छठे दिन के दोनों पालियों की परीक्षा में […]

अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण माहौल ली गयी. खास बात ये कि परीक्षा के छठे दिन किसी भी छात्र के कदाचार के आरोप में निष्कासित होने की सूचना नहीं है. छठे दिन के दोनों पालियों की परीक्षा में 13,072 परीक्षार्थियों में 12,789 परीक्षार्थी शामिल हुए. 283 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

बुधवार को प्रथम पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्रों की भाषा व दूसरी पाली में कला संकाय के मनोविज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा के दौरान नोडल पदाधिकारी मिलिंद कुमार सिन्हा, डीइओ फैयाजुर्रहमान, डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीइओ फैयाजुर्रहमान ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्वक संचालित हो रही है. छठे दिन किसी परीक्षा केंद्र से किसी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया.

फारबिसगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा फारबिसगंज में बनाये गये सात परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को छठे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली गयी. एसडीओ अनिल कुमार, डीसीएलआर मो सादुल हसन खान, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें