लखीसराय : बुधवार को जेपी सेनानी सम्पूर्ण क्रांति मंच के बैनर तले जेपी सेनानी के द्वारा पेंशन सहित अन्य मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष शिवनाथ पाल ने किया. धरना कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सभी जेपी सेनानियों को पेंशन देने की मांग को लेकर पटना में आवेदन जमा है.
सरकार उसकी जल्द से जल्द जांच कर पेंशन लागू करे. सभी जेपी सेनानी को आंदोलन कारी या भूमिगत को भी पेंशन लागू एवं उनके विधवाओं को भी पेंशन लागू किया जाये. सभी पेंशन लाभुकों को 20 हजार रुपये पेंशन, सभी प्रकार की सुविधा, आंदोलन के दौरान जो घायल हुए साथियों को भी पेंशन दिया जाये.
जेपी सेनानियों को भी स्वतंत्रता सेनानी की सुविधा लागू की जाये.धरना पर बैठे लोगों ने शहर में लोक नायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा लगाने की मांग की . मौके पर उपाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, उमाकांत सिंह, ललन कुमार आर्य आदि धरना में शामिल थे.