गुमला : गुमला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से बुधवार को 202 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित थे. हिंदी की परीक्षा में 15491 छात्र-छात्राओं को परीक्षा लिखनी थी, लेकिन 15289 छात्र ही परीक्षा लिखे. परीक्षा के दौरान कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला से तीन व संत पात्रिक स्कूल गुमला से एक छात्र को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर, गुमला शहर के सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.
एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस व डीएसपी कपिंद्र उरांव विभिन्न परीक्षा केंद्रों की जांच की़ एसएस बालक हाई स्कूल गुमला के परीक्षा केंद्र में एसडीओ ने खुद जांच की़ मैट्रिक परीक्षा के बाद दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा हुई. इंटर के परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार के समीप ही रोक कर जांच की गयी.
इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया. इधर, इंटर की परीक्षा में पंपापुर कॉलेज के 32 छात्रों काे निष्कासित करने के बाद हो रही जांच से पंपापुर कॉलेज प्रबंधन परेशान है़ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज जायसवाल से एसडीओ ने छह बिंदुओं पर जवाब मांगा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.