पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का उस बयान ने अब तूल पकड़ लिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि धान खरीद में कमीशनखोरी का आरोप सही है. धान खरीद में सीएम आवास तक कमीशन पहुंच रहा है. इस मामले को लेकर आज रफीगंज के जदयू विधायक अशोक सिंह ने सदन में कहा कि जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपमान किया है और साथ ही बिहार का भी अपमान किया है. अशोक सिंह ने विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से कहा कि जीतन राम मांझी पर कार्रवाई हो और नहीं तो वो जीतन राम मांझी पर मानहानी का मुकदमा दायर करेंगे.
गौरतलब हो कि बुधवार को जीतन राम मांझी ने यह बयान दिया है उन्होंने सीएम हाउस तक कमीशन पहुंचने वाली अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा कि मेरी बात गलत निकली तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा. उससे पहले मंगलवार को पार्टी के महासम्मेलन में मांझी ने कहा था कि नीतीश कुमार सत्ता के लोभी हैं. मांझी का कहना था कि बिहार में धान खरीद में पूरी तरह बिचौलिया हावी हैं और नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी से मतलब है. मांझी ने नीतीश राज में एस्टीमेट और स्टाइपेंड के साथ बाकी घोटाले होने की बात कही. मांझी ने कहा कि राज्य में एससी, एसटी छात्रवृति घोटाले के साथ फर्जी संस्थानों के नाम सरकार पैसा दे रही है. सूबे में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय है.