क्वार्टर के पीछे रहने वाली गुड़िया उनके घर की साफ-सफाई करती है. एसएस मिश्रा के नाती ब्रह्मदेव मिश्रा (भालुबासा निवासी) ने बताया कि फूलचंद बीती रात घर पर नहीं सोया था. 1 मार्च को सुबह (साढ़े चार बजे) वह क्वार्टर में पूजा करने गया, तो मेन गेट के ग्रिल का ताला टूटा हुआ पाया. कमरे के अंदर का सामान भी बिखरा हुआ था. इसके बाद पुलिस को सूचित किया.
Advertisement
टाटा स्टील: मैनेजर के घर लाखों की चोरी
जमशेदपुर: जेआरडी स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स के सामने नॉर्दन टाउन स्ट्रेट माइल रोड स्थित केडी टाइप क्वार्टर नं 60 में बीती रात ताला तोड़ कर चोरों ने बाइक समेत लाखों के सामानों (कपड़े, गहने व इलेक्ट्रोनिक सामान) की चोरी कर ली. यह क्वार्टर टाटा स्टील के एलडी-वन में मैनेजर शिव शंकर मिश्रा का है. श्री मिश्रा एक […]
जमशेदपुर: जेआरडी स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स के सामने नॉर्दन टाउन स्ट्रेट माइल रोड स्थित केडी टाइप क्वार्टर नं 60 में बीती रात ताला तोड़ कर चोरों ने बाइक समेत लाखों के सामानों (कपड़े, गहने व इलेक्ट्रोनिक सामान) की चोरी कर ली. यह क्वार्टर टाटा स्टील के एलडी-वन में मैनेजर शिव शंकर मिश्रा का है. श्री मिश्रा एक सप्ताह पूर्व अपने नाती (रवि उर्फ आदर्श मिश्रा) की शादी में इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) गये हुए थे. सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस पहुंची आैर मामले की जांच की. चोरों का सुराग ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद ली.
इसके अलावा बाथरूम के वाश बेसिन और पैरों के निशान का प्रिंट लिया. इस संबंध में साफ-सफाई करने वाली नौकरानी गुड़िया और घर की देखभाल करने वाले फूलचंद से भी पूछताछ की. शिव शंकर मिश्रा देर रात इलाहाबाद से शहर पहुंचे.
सुबह साढ़े चार बजे पूजा करने पहुंचा था फूलचंद. शिव शंकर मिश्रा जब भी परिवार के साथ शहर से बाहर जाते थे, तो अपने परिचित फूलचंद (भुइयांडीह ग्वालाबस्ती निवासी) को क्वार्टर की चाबी देकर जाते थे.
ऐसी थी घर की स्थिति
चोर पीछे के रास्ते से घर में घुसे थे और मेन ग्रिल का ताला तोड़ा था. इसके बाद दरवाजा की कुंडी काट कर कमरे के अंदर घुसे थे. अलमारी व बॉक्स पलंग में रखे सामानों को खंगालने के बाद पहला तल्ला स्थित शिव शंकर मिश्रा के पुत्र के कमरे के अलमारी का लॉक तोड़कर जेवर, कपड़े, दो एलसीडी टीवी, दो मोबाइल फोन के अलावा बरामदे में खड़ी प्लेटिना बाइक (जेएच05एक्स-3490) ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement