21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़त से झूमा बाजार, सेंसेक्स 24000 के पार

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्‍स बजट प्रावधानों से उत्साहित आज फिर बढ़त के साथ खुला है. मंगलवार को रिकार्ड तेजी के साथ बंद सेंसेक्स आज 331 अंकों की तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 345 अंकों की तेजी के साथ 24,124 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स में करीब डेढ फीसदी की […]

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्‍स बजट प्रावधानों से उत्साहित आज फिर बढ़त के साथ खुला है. मंगलवार को रिकार्ड तेजी के साथ बंद सेंसेक्स आज 331 अंकों की तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 345 अंकों की तेजी के साथ 24,124 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स में करीब डेढ फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7,320 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में 109 अंकों की तेजी के साथ 7,331.25 पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है.

मिडकैप के शेयर करीब पौने दो फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को आज बजट के एक दिन बाद जोरदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स 777 अंक की छलांग लगा गया. सात साल में यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे ऊंची छलांग है. बजट में सरकार ने जिन वित्तीय उपायों की घोषणा की है उनसे रिजर्व बैंक को ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश मिली.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में स्पष्ट कर दिया कि वित्त वर्ष 2016-17 में सरकार राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.5 प्रतिशत पर रखेगी. इससे यह उम्मीद बंधी है कि रिजर्व बैंक निजी निवेश और वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है. एशिया और यूरोप के ज्यादातर बाजारों में मजबूती का रुख रहा. इससे वैश्विक संकेतक सकारात्मक बने रहे. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7,200 अंक के आंकडे पर पहुंचा. इससे भी धारणा को बल मिला.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 777.35 अंक या 3.38 प्रतिशत के लाभ के साथ 23,779.35 अंक पर पर पहुंच गया. यह सेंसेक्स की 18 मई, 2009 के बाद एक दिन की सबसे बडी बढत है. उस दिन सेंसेक्स ने 2,110.79 अंक की छलांग लगाई थी. सोमवार को उतार-चढाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 152.30 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 235.25 अंक या 3.37 प्रतिशत की बढत के साथ 7,222.30 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 लाभ में रहे. आईटीसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकार्प, अडाणी पोर्ट्स, गेल और टाटा मोटर्स में लाभ रहा. वहीं ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और डॉ रेड्डीज लैब में नुकसान रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें