12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति से नहीं, पढ़ाई से मिलती है सफलता

पहल. एसपी व आइआइटियन रितेश ने बच्चों को सफलता के दिये टिप्स धर्म, जाति, अमीर हो या गरीब, बेटा हो या बेटी, जिसके अंदर प्रतिभा है, वह अपना लोहा मनवा कर ही दम लेता है. शिक्षा में सभी को समान अधिकार है. हर बच्चा लक्ष्य के प्रति संकल्पित व कर्तव्यनिष्ठ बने, सफलता निश्चित ही चरण […]

पहल. एसपी व आइआइटियन रितेश ने बच्चों को सफलता के दिये टिप्स
धर्म, जाति, अमीर हो या गरीब, बेटा हो या बेटी, जिसके अंदर प्रतिभा है, वह अपना लोहा मनवा कर ही दम लेता है. शिक्षा में सभी को समान अधिकार है. हर बच्चा लक्ष्य के प्रति संकल्पित व कर्तव्यनिष्ठ बने, सफलता निश्चित ही चरण चूमेगी. ये बातें एसपी विकास बर्मन ने मंगलवार को मध्य विद्यालय में छात्र उत्थान समारोह को संबोधित करते कहीं
पकरीबरावां : एसपी ने कहा की छात्र लक्ष्य की प्रप्ति को लेकर कड़ी मेहनत करेंगे, तभी अपनी उम्मीदों पर खड़ा उतर कर समाज को बेहतर संदेश दे सकते हैं. आप कभी भी किसी से तुलना नहीं करें आप अपने आप से तुलना करने की आदत डालें. प्रतिभा किसी तरह की बाधाओं को पीछे करते हुए अपनी सफलता हसील कर ही लेता है.
उन्होंने कहा कि बीस साल पहले मैं भी आपकी तरह छात्र था. हर बच्चे का दिमाग अलग-अलग होता है. लेकिन जिसके अंदर कुछ करने व बनने का जुनून होता है वैसे बच्चे हर कठिनाइयों को सह कर भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं, जो अनुशासन व शिष्टाचार को भूल जाते हैं वे अपने लक्ष्य से भी भटक जाते हैं.
छात्र उत्थान समारोह के संयोजक आइआइटीएन इ रितेश कुमार ने कहा कि मैंने गरीबी के साथ संघर्ष करते हुए अपनी मेहनत व प्रतिभा के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है. जिस बच्चे के अंदर प्रतिभा व लक्ष्य हासिल करने का हौसला होता है वैसे बच्चे कठिन प्रतियोगिता में भी सफल स्थान बना लेते हैं.
प्रतिभा की नहीं है कमी
जिले के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, कमी है तो बस उसे निखारने वालों की है. प्रतिभा को निखारने वाले समाज में बहुत हैं, पर किस रूप से प्रतिभा निखारनी है यह किसी को पता ही नहीं है.
बच्चों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शुरू से ही एक लक्ष्य के पीछे जुड़ जाना चाहिए. एक लक्ष्य को लेकर यदि बच्चे चलते हैं तो सफलता उनके कदम अवश्य चुमेगी. लक्ष्य हो उसी तरीके से उतने ही समय पढ़ाई कर ज्यादा कुछ सीखा जा सकता है. यदि छात्र मेहनत करते हैं तो उसे कोई ताकत सफलता से वंचित नहीं कर सकता .
आयोजन को सराहा: पुलिस कप्तान ने इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिये धर्मेंद्र कुमार वर्मा व आइआइटीएन रितेश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे उर्जावान लोग प्रखंड में हैं तो प्रखंड का उत्थान निश्चित है.
रितेश कुमार ने कहा कि जिले में एक संस्था स्थापित की जायेगी इसमें नवादा जिले के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. इस संस्थान में भारत के कई आइआइटीएन सहपाठी बच्चों को शिक्षा देंगे. मौके पर पुलिस कप्तान व रितेष कुमार ने बच्चों के कई सवालों का भी जबाव भी दिया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राजकुमार निराला, एके बंटी, मो शमशेर आलम, अनिश कुमार वर्मा उर्फ रिंकु, सुभाष कुमार पासवान, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद, जसपाल कुमार सहित प्रखंड के कई शिक्षाप्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें