7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार का इनामी महाजन सहनी धराया

समस्तीपुर : 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी महाजन सहनी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह सफलता एसटीएफ की टीम को मुसरीघरारी में तब मिली, जब महाजन बस में सवार होकर समस्तीपुर आ रहा था. गिरफ्तारी के बाद टीम ने इसे नगर थाने लाकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस […]

समस्तीपुर : 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी महाजन सहनी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह सफलता एसटीएफ की टीम को मुसरीघरारी में तब मिली, जब महाजन बस में सवार होकर समस्तीपुर आ रहा था. गिरफ्तारी के बाद टीम ने इसे नगर थाने लाकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

इसके बाद पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गयी है. बकौल महाजन वह पूर्व की घटनाओं में नामजद होने के कारण गिरफ्तार हुआ था. जिसके बाद वह जेल भेजा गया था. उसका कहना है कि वैनी, ताजपुर व बंगरा थाना में मामला दर्ज था. जिसमें वह 12 वर्ष सजा काट चुका है. करीब चार वर्ष पहले ही वर्ष 2012 में वह रिहा होने के बाद जेल से बाहर निकला था. इसके बाद वह आम जीवन में लौटते हुए कोलकता की राह धर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें