10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं खरीदी जा सकीं हैं 10 बड़ी फॉगिंग मशीनें

पटना : करीब 20 लाख की आबादी वाले पटना नगर निगम क्षेत्र में मच्छरों से निजात दिलाने के लिए सिर्फ दो फॉगिंग मशीनें उपलब्ध हैं. जाहिर है कि यह संख्या पर्याप्त नहीं है. वैसे तो निगम में और भी फॉगिंग मशीनें हैं, लेकिन वे खराब हैं. साथ ही 10 बड़ी फॉगिंग मशीनें खरीदने की योजना […]

पटना : करीब 20 लाख की आबादी वाले पटना नगर निगम क्षेत्र में मच्छरों से निजात दिलाने के लिए सिर्फ दो फॉगिंग मशीनें उपलब्ध हैं. जाहिर है कि यह संख्या पर्याप्त नहीं है. वैसे तो निगम में और भी फॉगिंग मशीनें हैं, लेकिन वे खराब हैं. साथ ही 10 बड़ी फॉगिंग मशीनें खरीदने की योजना अब तक मूर्त रूप नहीं ले सकी है. इसके लिए स्थायी समिति और निगम बोर्ड से स्वीकृति मिल गयी थी. निगम प्रशासन ने टेंडर भी निकाला लेकिन इसमें कोई एजेंसी शामिल नहीं हुई. इस बाद दोबारा टेंडर निकाला गया जो अब तक फाइलों में ही दबा है.
पहले फैसला हुआ था कि फॉगिंग मशीनों की खरीदारी बुडको के माध्यम से करायी जायेगी. बुडको प्रशासन ने मशीन का रेट भी तय कर लिया. इसके बाद स्थायी समिति ने कहा कि यदि बुडको तीन माह में मशीनें उपलब्ध कराने का आश्वासन दे तो खरीदारी हो जायेगी. बुडको ने ऐसा आश्वासन नहीं दिया. इसके बाद फिर स्थायी समिति ने निर्णय लिया कि निगम खुद ही मशीनों की खरीदारी करेगा. तब से खरीदारी की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी है.
59 मशीनें पड़ी हैं बेकार : वर्ष 2012 में निगम प्रशासन ने करीब दस लाख की लागत से 59 फाॅगिंग मशीनों की खरीदारी की. हालांकि, मेंटेनेंस के अभाव में ये मशीनें एक साल भी नहीं चली और बेकार पड़ी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें