25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम में लाखों का घपला, कर्मचारियों ने कर तो वसूला, पर रख लिया जेब में

खुलासा. ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया मामला, नगर आयुक्त से मांगा जवाब बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी और वाटर बोर्ड में हुआ है फर्जीवाड़ा. कर संग्राहकों ने निगम एकाउंट में नहीं जमा की राशि प्रभात रंजन पटना : नगर निगम अंचल कार्यालायों से लेकर जल पर्षद कार्यालय में लाखों रुपये का घालमेल किया गया है. इसका […]

खुलासा. ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया मामला, नगर आयुक्त से मांगा जवाब
बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी और वाटर बोर्ड में हुआ है फर्जीवाड़ा. कर संग्राहकों ने निगम एकाउंट में नहीं जमा की राशि
प्रभात रंजन
पटना : नगर निगम अंचल कार्यालायों से लेकर जल पर्षद कार्यालय में लाखों रुपये का घालमेल किया गया है. इसका खुलासा ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है. अंकेक्षण पदाधिकारियों ने बांकीपुर अंचल में होल्डिंग टैक्स की5.89 लाख रुपये निगम एकाउंट में जमा नहीं करने के साथ-साथ रसीद बुक से सौ रसीदें गायब होने की आशंका जाहिर की है.
ऐसे ही मामले कंकड़बाग व पटना सिटी अंचल और जल पर्षद में भी सामने आये हैं. ऑडिटर ने संबंधित अंचल के पदाधिकारियों से संचिका की मांग की, लेकिन उन्हें यह उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
ऑडिटर ने खुलासा किया है कि बांकीपुर अंचल में कार्यरत कर संग्राहक राज कुमार सिंह ने दिसंबर-12 से मार्च-14 तक 4.39 लाख रुपये की वसूली की. दो वर्ष बीत जाने के बाद भी राशि निगम एकाउंट में जमा नहीं की गयी है. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2010-11 में 325001 से 325100 नंबर तक की रसीदों का हिसाब भी नहीं दिया गया है. इस तरह शिव कुंवर ने अभियान के दौरान वसूल की गयी 1.5 लाख रुपये जुर्माने की राशि निगम एकाउंट में जमा नहीं करायी है. पटना सिटी अंचल के सुनील कुमार ने अप्रैल-13 से मार्च- 15 तक 1.95 रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में वसूले, लेकिन जमा नहीं कराया.
शौचालय का आवंटन नहीं 2.47 करोड़ का नुकसान
नगर निगम क्षेत्र में 32 ऐसे डीलक्स शौचालय हैं, जिनका वित्तीय वर्ष 2010-11 में आवंटन नहीं किया गया. इससे निगम को 2.47 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा भी हुआ है कि सैरातों की बंदोबस्ती नहीं होने से नूतन राजधानी अंचल में 2.26 लाख, कंकड़बाग में 2.55 लाख, बांकीपुर में एक लाख रुपये का नुकसान हुआ.
दो दिनों में दें आपत्तियों का जवाब : नगर आयुक्त
वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी ने नगर आयुक्त जय सिंह से शिकायत की है कि निगम के अधिकारी संचिका उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. साथ ही, करीब एक दर्जन अापत्तियों पर भी जवाब मांगा गया है. नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त (राजस्व) अखिलेश्वर प्रसाद को निर्देश दिया है कि दो दिनों जवाब उपलब्ध
कराये जायें.
नाला उड़ाही पर दो दिनों में सौंप दें कार्ययोजना
अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आगामी मॉनसून को लेकर नाला उड़ाही किया जाना है. इसको लेकर दो दिनों के भीतर कार्ययोजना तैयार कर योजना शाखा में उपलब्ध कराएं. इसे नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा, ताकि ससमय प्रक्रिया शुरू शुरू की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें