106 करोड़ 16 लाख का श्रम बजट पारित
Advertisement
मनरेगा पर मंथन. जिला परिषद की अंतिम बैठक
106 करोड़ 16 लाख का श्रम बजट पारित जिला परिषद की अंतिम बैठक हुई. इसमें 37 लाख 49 हजार मानव दिवस के लिए राशि पारित की गयी. यह बैठक 27 को होने वाली थी. समस्तीपुर : मनरेगा में लोगों को सही समय पर कार्य मिले तथा राशि भुगतान में पूरी प्रादर्शिता बरती जाये. हर हाथ […]
जिला परिषद की अंतिम बैठक हुई. इसमें 37 लाख 49 हजार मानव दिवस के लिए राशि पारित की गयी. यह बैठक 27 को होने वाली थी.
समस्तीपुर : मनरेगा में लोगों को सही समय पर कार्य मिले तथा राशि भुगतान में पूरी प्रादर्शिता बरती जाये. हर हाथ को काम मिलेगा तभी योजना को सफल बनाया जा सकेगा. उक्त बातें उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान ने जिला परिषद की मंगलवार को बुलायी गयी विशेष बैठक को संबोधित करते हुये कहीं. पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद संभवत यह जिला परिषद की अंतिम बैठक है.
राज्य निर्वाचन आयोग की विशेष अनुमति के बाद इस बैठक का अयोजन किया गया है. इसमें मनरेगा के लिये 106 करोड़ 16 लाख 79 हजार व पांच सौ राशि का श्रम बजट पारित किया गया. लगभग 37 लाख 49 हजार मानव दिवस के लिये इस राशि को पारित किया गया. सदस्यों ने ध्वनिमत से बजट पर अपनी मुहर लगा दी.
बताते चले कि यह बैठक 27 फरवरी को ही आहूत होने वाली थी. हालांकि, पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद बैठक की अनुमति के लिये पत्र सरकार के पास भेजा गया था. मौके पर जिला परिषद् की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी देवी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक कृत्यानंद सिंह, जिला पार्षद अनुपम कुमार सिंह सहित सभी जिला पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement